Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetApple लवर्स की निकल पड़ी! भारत में खुल पहला Apple स्टोर, टिम...

Apple लवर्स की निकल पड़ी! भारत में खुल पहला Apple स्टोर, टिम कुक ने किया लोगों का स्वागत


Appleने आज भारत में अपना पहला आधिकारिक रिटेल स्टोर ओपन कर दिया है। क्यूपर्टिनो फर्म अब तक ऑथराइज्ड ऐप्पल स्टोर्स के जरिए भारत में अपने ग्राहकों को सर्व कर रही थी। लेकिन अब अनुभव एकदम अलग होगा। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्थित Apple का पहला आधिकारिक रिटेल स्टोर ओपन कर दिया गया है। इसे Apple BKC नाम दिया गया है। भारत में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा यह स्टोर Today At Apple सेशन भी आयोजित करेगा। यह एकदम फ्री होगा। इसके जरिए यूजर्स को कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेहतर जानने का मौका मिलेगा।

Apple Store के उद्घाटन के दौरान कंपनी के कई फैन्स और ग्राहक शामिल थे। स्टोर के उद्घाटन के मौके पर Apple के सीईओ टिम कुक भी मौजूद थे। पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिम कुक के इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की भी तैयारी है। कंपनी का दावा है कि Apple BKC को दुनिया में सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट Apple स्टोर लोकेशन्स में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है। Apple का कहना है कि उसका स्टोर ऑपरेशनल रूप से कार्बन न्यूट्रल है क्योंकि यह 100 प्रतिशत रिन्यूेवेबल एनर्जी पर काम करता है।

इस स्टोर की यूनीक ट्रायेग्यूलर सीलिंग टिम्बर के 408 टुकड़ों से बनी है। इसमें 1,000 टाइल्स के साथ हर टाइल 31 मॉड्यूल बनाती है। इन्हें दिल्ली में असेंबल किया गया है। कुछ दिवारें पत्थर की हैं जिन्हें राजस्थान से मंगवाया गया है। साथ ही 14 मीटर लंबी स्टेनलेस स्टील की एक यूनीक सीढ़ी भी है।

स्टोर में, Apple ने अपने सभी प्रोडक्ट्स को दिखाया गया है जिसमें लेटेस्ट iPhone, Mac, iPad, AirPods, Apple Watch और Apple TV लाइनअप शामिल हैं। इनके साथ कई एक्सेसरीज हैं। यहां पर Apple Pickup सर्विस उपलब्ध कराई गई है। यह ग्राहकों को स्टोर पर ही ऑनलाइन खरीदे गए प्रोडक्ट्स को लेने की सुविधा देती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments