Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetApple Airtag की मदद से जासूसी कर रहा था बॉयफ्रेंड, महिला ने...

Apple Airtag की मदद से जासूसी कर रहा था बॉयफ्रेंड, महिला ने ऐपल पर ठोका मुकदमा


ऐप पर पढ़ें

टेक्नोलॉजी उस दोधारी तलवार की तरह है, जिसका इस्तेमाल खुद को बचाने के अलावा दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी किया जा सकता है। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने यूजर्स को जरूरी चीजें ट्रैक करने का आसान विकल्प देते हुए Apple Airtags लॉन्च किए लेकिन इनका गलत इस्तेमाल होने के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं। अब एक महिला ने ऐपल के खिलाफ इसलिए मामला दर्ज करवाया है क्योंकि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड Apple Airtag की मदद से उसे ट्रैक कर रहा था।

ढेरों यूजर्स ऐपल की ओर से मना किए जाने के बावजूद एयरटैग का इस्तेमाल अपने पालतू जानवरों को ट्रैक करने के लिए कर रहे हैं। इसके अलावा गाड़ियों और पार्टनर्स तक को एयरटैग की मदद से ट्रैक करने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐपल ने एयरटैग्स में ऐसी दिक्कतों से निपटने के लिए कुछ अपडेट्स जरूर दिए हैं लेकिन फिलहाल ऐसी कोशिशें नाकाफी नजर आ रही हैं और इन मामलों पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है।

Apple iPhone 14 पर जबरा डिस्काउंट, अब iPhone 13 से कम कीमत में खरीदें

महिला की कार में लगा था ऐपल एयरटैग

Bloomberg के मुताबिक, महिला को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड जासूसी के लिए ऐपल एयरटैग का इस्तेमाल कर रहा था। महिला ने उसके लॉसूट में आरोप लगाया है कि एक्स-बॉयफ्रेंड ने कार के पहिए में एयरटैग लगा दिया था, जिसके बाद वह महिला को ट्रैक कर सकता था। लॉसूट में कहा गया है कि महिला अपने बॉयफ्रेंड से पीछा छुड़ाना चाहती थी क्योंकि वह उसे परेशान कर रहा था। बीते दिनों ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक महिला का पूर्व-पति बच्चे के बैग मे एयरटैग लगाकर जासूसी कर रहा था।

एयरटैग की मदद से कार चोरी के मामले

पिछले साल ऐपल एयरटैग्स की मदद से लग्जरी कारें चोरी होने की बात सामने आई थी। इसके लिए चोर किसी पब्लिक प्लेस पर खड़ी कार में एयरटैग लगा देते थे और उसका मूवमेंट ट्रैक कर पाते थे। इन चोरों को पता चल जाता था कि कार कितने से कितने वक्त पर एक जगह पार्क रहती है या फिर उसके मामले का घर कहां है। ऐसे ढेरों मामले सामने आने के बाद अमेरिकी पुलिस को कार मालिकों के लिए चेतावनी जारी करनी पड़ी थी और कारों को बंद गैराज में ही पार्क करने की सलाह दी गई थी। 

20,000 रुपये की स्मार्टवॉच केवल 1,999 रुपये में, बिल्कुल Apple Watch जैसा डिजाइन

ऐपल ने फरवरी में रिलीज किया अपडेट

एयरटैग के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऐपल ने इस साल की शुरुआत में बड़ा अपडेट रिलीज किया था। ऐपल ने ब्लॉग में बताया था कि इस अपडेट के बाद अगर किसी यूजर के आसपास अनजान एयरटैग मौजूद है तो उसे अलर्ट भेजा जाएगा और इसकी जानकारी दी जाएगी। यूजर्स टोन प्ले करते हुए इस एयरटैग को आसानी से खोज भी पाएंगे। कंपनी का कहना है कि एयरटैग को लोगों या दूसरों की प्रॉपर्टी ट्रैक करने के लिए नहीं डिजाइन किया गया है और Find My Network भी यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments