Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetApple iPad और Samsung टैबलेट दोनों ₹6000 तक सस्ते, Xiaomi Pad पर...

Apple iPad और Samsung टैबलेट दोनों ₹6000 तक सस्ते, Xiaomi Pad पर भी मिल रही छूट


ऐप पर पढ़ें

बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट पर मल्टीमीडिया कंटेंट देखने से लेकर ऑनलाइन मीटिंग्स करने और अन्य ऐप्स ऐक्सेस करने जैसे काम आसानी से किए जा सकते है। खास बात यह है कि ग्राहकों को Amazon पर Apple iPad से लेकर Samsung Galaxy Tab तक पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक Xiaomi का प्रीमियम टैबलेट भी छूट पर खरीद सकते हैं। 

Apple 2022 iPad Air M1 Chip पर छूट

ऐपल के पावरफुल आईपैड मॉडल में 10.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है और पावरफुल M1 चिप दिया गया है। आईपैड में 12MP वाइड एंगल और 12MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा मिलता है। 5 कलर ऑप्शंस में आने वाले इस आईपैड में  स्टीरियो  स्पीकर्स मिलते हैं और इसकी कीमत 57,999 रुपये है। HDFC बैंक  कार्ड से भुगतान की स्थिति में इसपर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 41,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। 

Samsung Galaxy Tab S8 इतना सस्ता

बड़े 11  इंच स्क्रीन साइज के साथ आने वाले  सैमसंग  के प्रीमियम टैबलेट की भारतीय मार्केट में कीमत 50,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसके लिए HDFC बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पुराने डिवाइस के बदले 41,250 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल सकता है। Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाले डिवाइस में  13MP डुअल रियर कैमरा मिलता है। इस टैबलेट को S-पेन का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Xiaomi Pad 6 भी अच्छा विकल्प

अगर कम कीमत में  प्रीमियम टैबलेट वाला अनुभव चाहिए तो Xiaomi Pad 6 को डिस्काउंट  पर खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर के अलावा मेटल डिजाइन, 11 इंच डिस्प्ले और क्वॉड स्पीकर सेटअप  मिलता है। इसमें 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Xiaomi Pad 6  की कीमत 28,927 रुपये है लेकिन ICICI बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में  इसपर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments