Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetApple iPhone 15 लाइनअप की डिटेल लीक, डिजाइन में होगा बदलाव, मिलेगा...

Apple iPhone 15 लाइनअप की डिटेल लीक, डिजाइन में होगा बदलाव, मिलेगा एआई सपोर्ट


ऐपल आईफोन 15 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ी डिटेल लीक हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ऐपल आईफोन 15 सीरीज पिछले साल लान्च आईफोन 14 से काफी अलग रहने वाला है। इसके फ्रंट में ग्लास पैनल दिया जाएगा। साथ ही फोन के स्क्रीन प्रोटेक्टर की डिटेल भी लीक हो गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…


नॉम प्रो मॉडल में डायनमिक आइलैंड

टिप्सटर @UniverseIce की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल की आईफोन 15 सीरीज में डायनमिक आइलैंड फीचर दिया जाएगा। यह फीचर प्रो के साथ ही नॉन प्रो मॉडल में भी दिया जाएगा। बता दें कि डायनमिक आइलैंड एक स्क्रीन फीचर है, जो मौजूदा वक्त में आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल में दिया जा रहा है। हालांकि आईफोन 15 लाइनअप के सभी मॉडल में डायनमिक आइलैंड फीचर दिया जा सकता है। इसके साथ ही एक नॉच कैमरा कटआउट होल दिया जा सकता है। डायनमिक आइलैंड फीचर बैटरी परसेंटेड और अन्य जानकारी दिखाता है।

iPhone की वो Settings जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप


स्क्रीन साइज

इसके अलावा फोन में पतले बेजेल्स दिए जाएंगे। लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 15 प्लस और आईफोन 15 में फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी। वही प्रो वेरिएंट में राउंडेड एज दिए जा सकते हैं। ऐपल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। आईफोन 15 प्लस और आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।

कलर ऑप्शन्स

वही आईफोन 15 लाइनअप में एक अन्य बदलाव देखने को मिलेगा। फोन को यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा बड़ा कैमरा बंप और अलग से म्यूट बटन दिया जाएगा। ऐपल की ओर से एक नया कलर वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। नए कलर वेरिएंट में पिंक, ग्रीन, लाइट येलो और वनीला मॉडल के साथ डार्क रेड और डीप ब्लू शामिल हैं।

एआई का मिलेगा सपोर्ट

आईफोन 15 लाइनअप में ऐपल की तरप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐपल की ओर से हेल्थ ऐप में एआई का यूज किया जाएगा। इसमें यूजर कलेक्टेड डेटा का सही इस्तेमाल किया जा सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments