Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetapple iphone production in india may take a hit due to the...

apple iphone production in india may take a hit due to the new eu charget rule – Tech news hindi – ‘स्पेशल’ चार्जर बना जी का जंजाल, ऐपल को भारत में लग सकता है झटका, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से भारत में ढेरों आईफोन मॉडल्स का प्रोडक्शन किया जा रहा है लेकिन यूरोपियन यूनियन की ओर से लागू किए गए यूनिवर्सल चार्जर वाले नियम कंपनी के लिए परेशानीका सबब बने हुए हैं। ऐपल ने कहा है कि अगर भारत सरकार भी इन नियमों को लागू करते हुए यूनिवर्सल चार्जर की मांग करती है तो इसका असर भारत में आईफोन प्रोडक्शन पर पड़ेगा। 

यूरोपियन यूनियन (EU) की ओर बनाए गए नियमों के हिसाब से ऐपल के नए-पुराने सभी आईफोन मॉडल्स को बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ही एक यूनिवर्सल चार्जर की मदद से चार्ज होना चाहिए। इन नियमों के दबाव में ही ऐपल को iPhone 15 लाइनअप में USB टाइप-C पोर्ट देना पड़ा है। अब इसी स्पेशल चार्जर की मांग भारत में टेक कंपनी की परेशानी बढ़ा सकती है। 

यह भी पढ़ें: गजब ऑफर! 30,000 रुपये से कम में iPhone 13, पहली बार आई इतना धांसू डील 

भारत भी लागू कर सकता है नियम

सामने आया है कि भारत भी यूरोपियन यूनियन के नियम लागू करने पर विचार कर रहा है और ऐसा होता है तो कंपनी को USB-C चार्जिंग पोर्ट से कंपैटिबल आईफोन्स का प्रोडक्शन करना होगा। संकेत मिले हैं कि देश में इन नियमों को लागू करवाने के लिए मैन्युफैक्चरर्स को जनवरी, 2025 तक का सयम मिल सकता है, जो EU की डेडलाइन से 6 महीने ज्यादा है। 

ऐपल डिवाइसेज के लिए अलग चार्जर

आईफोन यूजर्स को ऐपल की ओर से लंबे वक्त से चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए खास USB टाइप-C पोर्ट मिलता रहा है। हालांकि, इस चार्जर को अन्य डिवाइसेज से कनेक्ट नहीं किया जा सकता और ना ही स चार्जर से बाकी गैजेट्स चार्ज हो सकते हैं। भारत में रेग्युलेटरी बॉडी और EU दोनों ही सिंगल चार्जर सॉल्यूशन की मांग करते रहे हैं। उम्मीद है कि ऐसा करने पर ई-वेस्ट कम होगा और यूजर्स को मदद मिलेगी।

सस्ते में आ गया iPhone जैसा दिखने वाला फोन, 32MP कैमरा और दमदार फीचर्स

इसलिए प्रभावित होगा ऐपल प्रोडक्शन 

भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिवर्सल चार्जर से जुड़े बदलाव के चलते प्रभावित हो सकती है क्योंकि अभी कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग चेन लाइटनिंग पोर्ट वाले आईफोन बना रही है। किसी तरह के बदलाव की स्थिति में नए पार्ट्स मंगवाने से लेकर मौजूदा चेन और सेटअप में सुधार की जरूरत होगी। ऐसे में भारत में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और आईफोन्स का प्रोडक्शन प्रभावित हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments