Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetApple-Samsung नहीं इस फोन में है दुनिया का सबसे तगड़ा कैमरा, DxOMark...

Apple-Samsung नहीं इस फोन में है दुनिया का सबसे तगड़ा कैमरा, DxOMark ने किया खुलासा


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन की क्वालिटी टेस्ट करने वाली कंपनी डेक्सोमार्क (DxOMark) ने चाइनीज कंपनी हुआवे के Huawei P60 Pro को बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन बताया है। इस फोन को प्रीमियम कैमरा वाले स्मार्टफोन की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। इस फोन पर ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो और ऑनर मैजिक 5 प्रो को पछाड़ दिया है, और DxOMark कैमरा बेंचमार्क पर टॉप पर पहुंच गया है। 

कैमरा रैंकिंग स्कोर के अनुसार, Huawei P60 Pro ने तस्वीर के लिए 159 अंक प्राप्त किए। बोकेह शॉट के लिए 80 पॉइंट और प्रीव्यू के लिए 75 पॉइंट मिले हैं। जबकि जूम फीचर के लिए 158 प्वाइंट और वीडियो सेक्शन के लिए 147 प्वाइंट मिले थे।

 

ये भी पढ़ें:- BSNL का बेस्ट प्लान: 5 रुपए से भी कम में, 200 दिन तक करें Unlimited बातें

 

Huawei P60 Pro के कैमरा की खासियत

हुआवेई P60 प्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f1.4 से f4.0 और OIS के वेरिएबल अपर्चर वाला 48 MP का अल्ट्रा लाइटिंग कैमरा, f2.2 अपर्चर वाला 13 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। और f2.1 अपर्चर और OIS के साथ 48 MP का अल्ट्रा लाइटिंग टेलीफोटो कैमरा। कैमरा सेटअप एक XMAGE- आधारित इमेजिंग सिस्टम है जिससे फोटो के कलर अच्छे आते हैं।

Huawei P60 Pro के कैमरे के कई फायदे हैं। यह सभी लाइट कंडीशन में अच्छे फोटो क्लिक करता है, विशेष रूप से कम लाइट वाली जगह पर ये बहुत ही बढ़िया क्लिक करता है। Huawei P60 Pro का कैमरा इस फ्लैगशिप फोन को दूसरे फोन्स से खास बनाता है,। ये फोन अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए बेस्ट है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments