Home Tech & Gadget Apple Store Vs Online: कहां मिलेगा सस्ता iPhone? जानें पूरा गणित

Apple Store Vs Online: कहां मिलेगा सस्ता iPhone? जानें पूरा गणित

0
Apple Store Vs Online: कहां मिलेगा सस्ता iPhone? जानें पूरा गणित

[ad_1]

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने भारत में अपने दो फ्लैगशिप स्टोर खोले हैं। एक स्टोर मुंबई के बीकेसी स्थित जियो मॉल में खोला गया है, जबकि दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेट में खुला है। सवाल उठता है कि आखिर ऐपल स्टोर खोलने के पीछे की क्या वजह है? कुछ लोगों का मानना है कि ऐपल स्टोर से रियर ऐपल प्रोडक्ट को खरीदा जा सकेगा। साथ ही ऑनलाइन के मुकाबले सस्ते में iPhone को खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेलक्या है Apple Store
Apple Store के जरिए यूजर्स को एक नया एक्सपीरिएंस कराया जाता है। जहां ऐपल का पूरा इकोसिस्टम मौजूद रहता है। साथ ही ऐपल स्टोर में सबसे पहले प्रोडक्ट पहुंचते हैं। ऐपल स्टोर से लोगो अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐपल स्टोर से ऑनलाइन के मुकाबले में सस्ते ऐपल प्रोडक्ट खरीदे जा सकेंगे।

Apple Store में मिलता है डिस्काउंट
हां, यह सच है कि दिल्ली और मुंबई स्थित ऐपल स्टोर पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इमसें एक्सचेंज ऑफर शामिल है। ऐप्पल स्टोर की तरफ से इसे ट्रेड इन प्रोग्राम नाम दिया गया है। इसमें यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को देकर डिस्काउंट का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन या फिर Apple Store
अगर आप अमेजन या फिर फ्लिपकार्ट से iPhone 14 खरीदते हैं, तो इसके बेस मॉडल की कीमत 71,999 रुपये होगी। फोन की खरीद पर 29250 रुपये एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में फोन की कीमत करीब 42 हजार रुपये रह जाती है। साथ ही बैंक डिस्काउंट में 4 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में iPhone 14 की कीमत 38 हजार रुपये रह जाती है। ऐप्पल स्टोर की तरफ से इसे ट्रेड इन प्रोग्राम में मिलने वाली एक्सचेंज ऑफर की छूट प्रोडक्ट के ब्रांड, खरीद डेट, मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करती है। ऐसे में Apple Store के मुकाबले में ऑनलाइन iPhone खरीदना सस्ता है।

[ad_2]

Source link