Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetApple Watch ने फिर किया कमाल, बचाई 29 साल की महिला की...

Apple Watch ने फिर किया कमाल, बचाई 29 साल की महिला की जान; जानें कैसे


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टवॉच धीरे-धीरे फैशन स्टेटमेंट और ट्रेंड बन चुकी है और अब लगभग हर कलाई पर दिखती है। हो सकता है कि आप भी सोचते हों कि 2000 रुपये से कम कीमत में धांसू फीचर्स वाली स्मार्टवॉच मिल जाती है तो लोग प्रीमियम मॉडल्स पर हजारों क्यों खर्च कर सकते हैं। आपको बता दें, Apple Watch जैसे प्रीमियम वियरेबल्स आपकी जान बचाने के काम आ सकते हैं और इस बार 29 साल की एक महिला की जान ऐपल वॉच के चलते बचाई गई है। 

Local12 की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहायो के सिनसिनाटी में रहने वाली शहर में रहने वाली किमी वाटकिन्स नाम की महिला की जान उसकी ऐपल वॉच के चलते बचाई गई। महिला की वॉच ने दिखाया था कि सोते वक्त उसकी हार्टबीट 178 बीट्स प्रति मिनट (bpm) तक पहुंच जाती है। महिला को सोते वक्त ऐपल वॉच का अलर्ट मिला और उसे पता चला कि वह सुस्ती महसूस कर रही है और उसे चक्कर आ रहे हैं। 

150 फीट गहरी खाई में गिरा भारतीय लड़का Apple Watch के जरिए बचा, यह फीचर काम आया

लंबे वक्त तक तेज चल रही थीं धड़कनें

महिला ने बताया कि वह करीब डेढ़ घंटे से सो रही थी तभी उसकी वॉच ने अलार्म बजाकर उसे जगा दिया। किमी को वॉच से अलर्ट मिला कि उनके दिन की धड़कनें लंबे वक्त से बहुत तेज चल रही थीं। वॉच ने दिखाया कि करीब 10 मिनट के लिए उनका दिल असामान्य तरीके से तेज धड़क रहा था, जैसा नहीं होना चाहिए। किमी ने कहा कि अगर वॉच उन्हें अलर्ट भेजकर नहीं जगाती तो नींद में कुछ भी हो सकता था। 

डॉक्टरी जांच में सामने आई गंभीर बीमारी

किमी वाटकिन्स ने अलर्ट मिलने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया और उन्हें इस बारे में बताया। मेडिकल टेस्ट के बाद रिपोर्ट में सामने आया कि उन्हें फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जिसमें दोनों फेफड़ों में खून का दौड़ाव कम हो जाता है। इस गंभीर बीमारी का शिकार होने वाले करीब आधे लोगों की जान चली जाती है। कॉर्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि इस बीमारी में शरीर के अंदर खून के थक्के जमने लगते हैं। 

दुनिया देखेगी भारत का जलवा, Apple iPhone 14 अब ‘मेड इन इंडिया’

सेहत बेहतर करने पर काम कर रही हैं किमी

डॉक्टरों ने किमी को ब्लड थिनर्स और दूसरी दवाएं दी हैं, जिनके साथ वह अपनी सेहत में सुधार के लिए काम कर रही हैं। रिपोर्ट में किमी ने कहा कि वे हर वक्त ऐपल वॉच पहनती हैं और उम्मीद है कि उनका अनुभव दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को हर वक्त गैजेट से जुड़े रहना शायद अच्छी बात ना लगे लेकिन मुझे लगता है कि सेहत के लिहाज से भी यह अच्छा फैसला है और वॉच मददगार साबित होती है।”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments