Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetApple Watch पर बैन, अब ये मॉडल्स नहीं बेच सकती कंपनी; इसलिए...

Apple Watch पर बैन, अब ये मॉडल्स नहीं बेच सकती कंपनी; इसलिए लगा बड़ा झटका


ऐप पर पढ़ें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple को बड़ा झटका लगा है और 21 दिसंबर से अमेरिका में इसके चुनिंदा स्मार्टवॉच मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ऐपल से कहा गया है कि वह Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 को अमेरिका में नहीं बेच सकता। कंपनी ऐपल स्टोर से आखिरी पिक-अप 24 दिसंबर तक कर सकती है। क्रिसमस से पहले लगे इस बैन के चलते ऐफल को बड़ा झटका लगा है। 

9to5Mac की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कदम पेटेंट से  जुड़े एक विवाद में ITC के फैसले को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। दरअसल, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे मेडिकल-ग्रेड उपकरण बनाने वाली कंपनी Masimo से ऐपल का विवाद चल रहा है। Masimo खून में ऑक्सीजन का स्तर पता लगाने के लिए अपने ऑक्सीमीटर में जिस टेक्नोलॉजी की मदद लेता है, वही ऐपल अपने वियरेबल्स में यूज कर रहा है। 

ऐपल पर लगा है गंभीर आरोप

आरोप लगा है कि ऐपल की ओर से नए वॉच मॉडल्स में Masimo की ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) सेंसिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है, जो कंपनी का पेटेंट है। हालांकि, इस साल लॉन्च हुए Apple Watch SE 2 पर इस बैन का प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि उसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर करने के लिए इस सेंसिंग टेक्नोलॉजी की मदद नहीं ली जा रही। इसे अलावा ग्राहक अमेरिका के बाहर भारत और UK जैसे मार्केट्स में पहले की तरह ही Apple Watch खरीद सकते हैं। 

रिव्यू पूरा होने तक बिक्री पर रोक

ऐपल ने माना है कि US इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन की ओर से अभी ‘प्रेसिडेंशियल रिव्यू पीरियड’ चल रहा है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। ऐपल ने सभी जरूरी कदम उठाने और इस रिव्यू में सहयोग करने का फैसला किया है। कंपनी ने 9to5Mac से कहा, “ऐपल वॉच सीरीज 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को Apple.com से 21 दिसंबर के बाद और ऐपल रीटेल स्टोर्स से 24 दिसंबर के बाद नहीं बेचा जाएगा।”

टेक कंपनी ने इस आदेश से असहमति जताते हुए कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं और ग्राहकों के लिए Apple Watch जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए कानूनी और तकनीकी विकल्पों पर विचार करेंगे। बता दें, क्रिसमस से ठीक पहले इस रोक के चलते कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments