Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsAPPSC पेपर लीक को लेकर ईटानगर में दिनभर के बंद, लाठीचार्ज में...

APPSC पेपर लीक को लेकर ईटानगर में दिनभर के बंद, लाठीचार्ज में कई परीक्षार्थी घायल


ऐप पर पढ़ें

APPSC Paper Leak Case : अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को आहूत दिनभर के बंद के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के प्रश्नपत्र के कथित रूप से लीक होने के संबंध में पैन-अरुणाचल ज्वाइंट स्टीयरिंग कमेटी-एपीपीएससी की 13 सूत्री मांगों को लेकर यह बंद आयोजित किया गया था। बंद सुबह पांच बजे शुरू हुआ था और इसमें नाराज परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों समेत हजारों लोग शामिल हुए थे, जो शुक्रवार शाम को एपीपीएससी के नए अध्यक्ष के निर्धारित शपथ ग्रहण को रद्द करने की मांग को लेकर सुबह-सुबह ईटानगर की सड़कों पर उतर आए। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पोस्टर को भी नुकसान पहुंचाया जो दो दिवसीय दौरे पर 20 फरवरी को पूर्वोत्तर के राज्य पहुंचने वाली हैं। पुलिस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबरें हैं। 

पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर थे, हालांकि स्थिति फिर भी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। बंद के दौरान राजधानी में कई कारोबारी संस्थान, बाजार, बैंक, शिक्षण संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहे और सड़क पर वाहन भी नहीं दिखे। कमेटी मांग कर रही है कि एपीपीएससी द्वारा आयोजित वे सभी परीक्षाएं जिनके प्रश्नपत्र लीक हुए थे, को अमान्य घोषित किया जाए, पूर्व आयोग के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों और अन्य अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, मामले में अदालत की निगरानी में और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराई जाए तथा इसमें शामिल राज्य सरकार के अधिकारियों की तत्काल बर्खास्त किया जाए। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments