ऐप पर पढ़ें
April Fool’s Day Messages: बचपन से आपने भी अप्रैल की पहली तारीक को दोस्तों परिजनों के साथ मौज मस्ती करते हुए गुजारा होगा। अप्रैल की 1 तारीक को दुनिया भर में ‘अप्रैल फूल डे’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे हो या बूढ़े हर कोई एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने की इस खेल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। इस दिन की खूबसूरती और खासियत यह है कि लोग एक दूसरे के साथ जो मजाक करते हैं उससे किसी के दिल में कोई नाराजगी भी नहीं रहती, बल्कि वो खुद भी मूर्ख बनाने के इस खेल में शामिल हो जाता है। ऐसे में आप भी मूर्ख बनाने के इस खेल में शामिल होने के लिए दोस्तों को भेज सकते हैं ये फनी मैसेज।
-मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से ‘April Fool’s Day की हार्दिक शुभकामनाएं
-किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
मैंने तैनु ‘April Fool’ बनाया
-जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफूल-ब्यूटीफूल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है ‘April Fool’ ‘April Fool’