APS TGT-PGT Recruitment 2023 : आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलारम ने टीजीटी-पीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती स्थाई शिक्षक के पदों पर होगी। एपीएस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल रिक्तियों की संख्या 63 है। एपीएस की इस शिक्षक भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 3 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं।
एपीएस टीजीटी-पीजीटी भर्ती की तिथियां-
आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 जनवरी 2023
कुल रिक्तियां: 63
पीजीटी के पद -15
टीजीटी के पद – 25
पीआरटी के पद- 23
आवेदन योग्यता :
सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। पीजीटी पद के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में मास्ट डिग्री और न्यूनतम 50 अंकों के साथ बीएड होना जरूरी है। वहीं टीजीटी के लिए संबंधित विषय में स्नातक और बीएड न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ हो। इसी प्रकार पीआरटी के लिए स्नातक व डीएलएड या बीएड या बीएलएड होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क – 100 रुपए, डिमांड ड्राफ्ट के रूप में भेजने होंगे। ध्यान रखें कि आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 है। आगे देखिए भर्ती नोटिफिकेशन।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट www.apsbolarum.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
जरूरी दस्तावेजों की प्रति के साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म संलग्न करें।
आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करें।
अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित पते पर डाक द्वारा या स्वयं जमा करा सकते हैं।
आवेदन योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।