Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeNationalAsian Games: पारुल-प्रीति को सिल्वर और ब्रॉन्ज, रिले टीम का मेडल कांस्य...

Asian Games: पारुल-प्रीति को सिल्वर और ब्रॉन्ज, रिले टीम का मेडल कांस्य से रजत में हुआ अपग्रेड, 9वें दिन मिले 7 मेडल


हाइलाइट्स

एशियाई खेलों के 9वें दिन भारत ने 7 मेडल अपनी झोली में डाले
एथलेटिक्स में भारत ने अभी तक 16 पदक जीते हैं
भारत 60 पदकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर है

हांगझोउ. भारत की पारुल चौधरी (Parul Chaudhary) और प्रीति (Priti) ने एशियन गेम्स (Asian Games) की महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते जबकि युवा ऐंसी सोजन ने महिला लंबी कूद में रजत पदक अपने नाम किया. भारत की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का कांस्य पदक भी रजत पदक में बदल गया जब श्रीलंका की टीम को ‘लेन के उल्लंघन’ के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. श्रीलंका ने स्पर्धा में दूसरा जबकि भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया था. भारत ने 9वें दिन कुल 7 मेडल अपने नाम किए.

पारुल और प्रीति हालांकि बहरीन की विनफ्रेड मुतिले यावी से काफी पीछे रहीं जिन्होंने नौ मिनट 18.28 सेकेंड के खेलों के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता और अपने खिताब का बचाव किया. पारुल ने नौ मिनट 27.63 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता. उन्होंने बहरीन की धाविका से नौ सेकेंड से भी अधिक समय लिया. प्रीति ने नौ मिनट 43.32 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया. प्रीति ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

ODI WC से पहले अफगानिस्तान ने दिया बड़ा सरप्राइज, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को अपने साथ जोड़ा, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

IND vs NED Pitch Report: बल्लेबाज लगाएंगे चौके-छक्के या गेंदबाजों की होगी चांदी? जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज

एंसी ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
महिला लंबी कूद में ऐंसी ने दो बार अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 6.63 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की शियोंग शिकी ने 6.73 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता. वियतनाम की एनगा यान युई 6.50 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. ऐंसी ने तीसरे प्रयास में 6.56 मीटर का अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें वह अपने पांचवें प्रयास में सुधार करने में सफल रहीं.

रिले टीम ने कांस्य पर किया कब्जा
मोहम्मद अजमल वारियाथोडी, विथ्या रामराज, राजेश रमेश और सुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले में तीन मिनट 14.34 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता. भारतीय धावकों की खुशी हालांकि उस समय बढ़ गई जब तीन मिनट 14.25 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही श्रीलंका की टीम को ‘लेन के उल्लंघन’ के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया.

एथलेटिक्स में भारत 2 गोल्ड सहित 16 मेडल जीत चुका है
जकार्ता एशियाई खेल 2018 में भी भारतीय चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन बहरीन के एक धावक के डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद भारत को स्वर्ण पदक मिला था. सोमवार को चार पदक के साथ भारत एथलेटिक्स की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में अब तक दो स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक जीत चुका है.

Tags: Asian Games



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments