Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा एक्शन में आ चुके हैं। नीरज मेन्स जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में इस वक्त अपना जलवा दिखा रहे हैं। बता दें कि नीरज 2018 के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अब ओलंपिक चैंपियन नीरज से यही उम्मीद चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भी की जा रही है। नीरज के फाइनल मुकाबले की सभी अपडेट आपको यहां मिलती रहेंगी।
पहले राउंड से ही नीरज सबसे आगे
नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स के जैवलिन थ्रो फाइनल के पहले राउंड से ही सबसे आगे रहे। इस इवेंट में नीरज का पहला थ्रो टैकनिकल दिक्कतों के चलते काउंट नहीं हुआ। जिसके बाद ये थ्रो नीरजन ने फिर से लिया और 82.38 की दूरी तय की। वहीं इसी इवेंट में भारत के किशोर कुमार जेना ने अपना पहला थ्रो 81.26 मीटर फेंका। वहपहले राउंड में दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा दूसरे राउंड में नीरज 84.49 मीटर फेंकने में कामयाब रहे। जोकि उनके पहले थ्रो से भी काफी आगे था। वहीं जेना की बात करें तो 79.76 मीटर थ्रो फेंक पाए।