[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को रविवार को एशियाई खेलों के महिला टीम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड ने 3-2 से हराया। भारतीय टीम को अनुभवी मनिका बत्रा के दोनों मुकाबले गंवाने से बड़ा झटका लगा। अयहिका मुखर्जी एक मैच ने एक जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सुतीर्थ मुखर्जी अपना एकमात्र मैच जीतने में सफल रही।
Asian Games 2023 medal tally: पहले दिन भारत के खाते में कितने मेडल? यहां देखें पूरी लिस्ट
स्पर्धा के शुरूआती मुकाबले में थाईलैंड की उरावं परानन ने मनिका को 3-0 (11-7, 11-1, 13-11) से हराया। अयहिका और सुतीर्था ने इसके बाद अपने अपने मैच जीत कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। अयहिका ने सुथासिनी एस. को 4-1 (18-16, 11-7, 13-15, 11-9) ये हराया जबकि सुतीर्था ने खेतखुआं तमोलवान को 3-2 (11-1, 9-11, 3-11, 11-7, 11-7) से शिकस्त दी।
Asian Games 2023: रोइंग में भारत को तीसरा मेडल, मेंस 8 स्पर्धा में जीता सिल्वर
अयहिका हालांकि अपने दूसरे एकल मुकाबले में उरावं परानन की चुनौती से पार पाने में विफल रही। भारतीय खिलाड़ी को 2-3 (12-10, 4-11, 11-5, 4-11 3-11) से हार का सामना करना पड़ा।
टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने का दारोमदार अब मनिका के कंधे पर था पर वह सुथासिनी एस. से मात खा गयी। सुथासिनी ने भारत की शीर्ष खिलाड़ी को 3-1 (12-10, 8-11, 7-11, 6-11) से हराया।
[ad_2]
Source link