Home Sports Asian Games 2023 Mens Hockey final Live : भारत और जापान के बीच हॉकी फाइनल हुआ शुरू, पहले क्वार्टर में बढ़त बनाने की कोशिश

Asian Games 2023 Mens Hockey final Live : भारत और जापान के बीच हॉकी फाइनल हुआ शुरू, पहले क्वार्टर में बढ़त बनाने की कोशिश

0
Asian Games 2023 Mens Hockey final Live : भारत और जापान के बीच हॉकी फाइनल हुआ शुरू, पहले क्वार्टर में बढ़त बनाने की कोशिश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Asian Games 2023 Mens Hockey final India vs Japan Live score : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और गत चैंपियन जापान के बीच एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी का फाइनल खेला जा रहा है। भारतीय टीम अगर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब होती है तो टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। भारत ने आखिरी बार 2014 में इंचियोन में पुरुष हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था। शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया की नजरें चौथी बार पीला तमगा जीतकर अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाने पर लगी हैं। भारतीय टीम अब तक 1966, 1998 और 2014 में स्वर्ण पदक जीत चुकी है, जबकि नौ रजत और दो कांस्य भी जीते हैं।

Asian Games 2023 Mens Hockey final India vs Japan Live score 

4:00 PM IND vs JPN Final भारत और जापान के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए हैं।

3:50 PM भारत का एशियाई खेलों में प्रदर्शन

गोल्ड: 1966, 1998, 2014

सिल्वर: 1958, 1962, 1970, 1974, 1978, 1982, 1990, 1994, 2002

ब्रॉन्ज: 1986, 2018

3:46 PM जापान को पूल चरण में भारत ने 4 . 2 से हराया था । इससे भारतीय टीम का मनोबल बढेगा लेकिन बड़े मैच में जापान को हलके में लेने की गलती टीम दोबारा नहीं करेगी। दोनों टीमों का 2013 के बाद 27 बार सामना हुआ है जिसमें से 22 मैच भारत ने जीते जबकि जापान ने तीन मैच जीते और दो मैच ड्रॉ रहे ।

3:40 PM नमस्कार! एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी के फाइनल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और जापान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। 

भारतीय टीम अब तक 1966, 1998 और 2014 में स्वर्ण पदक जीत चुकी है, जबकि नौ रजत और तीन कांस्य भी जीते हैं। मौजूदा फॉर्म और विश्व रैंकिंग को देखते हुए भारतीय टीम स्वर्ण की पदक दावेदार है। पूल चरण में भारत ने 58 गोल किये और सिर्फ पांच गंवाए। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया लेकिन टीम लय में नहीं दिखी। पहले क्वार्टर में 3-0 से बढत बनाने के बाद भारत ने लय खो दी और कोरिया ने तीन गोल दाग दिये । एक समय पर स्कोर 4-3 था लेकिन समय रहते भारतीय टीम संभल गई।

[ad_2]

Source link