Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeSportsAsian Olympic Qualifiers: वरुण तोमर ने जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक का टिकट...

Asian Olympic Qualifiers: वरुण तोमर ने जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक का टिकट किया पक्का


ऐप पर पढ़ें

भारत के उभरते हुए निशानेबाज वरुण तोमर ने सोमवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर की मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए 14वां ओलंपिक कोटा हासिल किया। इस तरह से वरुण ने पेरिस ओलंपिक का अपना टिकट पक्का कर लिया है। भारत ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के पहले दिन टीम गोल्ड मेडल सहित कुल तीन मेडल के साथ अपने अभियान का आगाज किया। 20 साल के तोमर ने फाइनल में 239.6 पॉइंट्स के साथ टॉप स्थान हासिल किया, जबकि उनके हमवतन अर्जुन चीमा ने 237.3 पॉइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता। मंगोलिया के देवाखु एंखताइवान (217.2) ने ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया।

दिग्गज मेरीकोम की नजर में नई पीढ़ी के मुक्केबाजों में इस चीज की कमी

इससे पहले तोमर (586), अर्जुन (579) और उज्जवल मलिक  (575) की भारतीय टीम कुल 1740 पॉइंट्स के साथ टीम इवेंट में टॉप पर रही थी। ईरान और कोरिया ने क्रम से सिल्वर मेडल और ब्रोन्ज मेडल जीते।  इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक के लिए कुल 16 कोटा स्थान दांव पर लगे हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चार कोटा हैं, जिसमें से अधिकतम तीन भारतीय निशानेबाजों को मिल सकते हैं।

भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस टीम इवेंट में जीता गोल्ड

ईशा सिंह, रिदम सांगवान और सुरभि राव महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगी जहां भारत को अभी पेरिस खेलों का कोटा हासिल करना है। इस टूर्नामेंट में 26 देशों के लगभग 385 निशानेबाज पेरिस कोटा हासिल करने के अलावा 256 पदक (84 स्वर्ण, 84 रजत और 88 कांस्य पदक) जीतने के लिए जकार्ता की सेनायन निशानेबाजी रेंज में चुनौती पेश करेंगे। भारत इस टूर्नामेंट से पहले राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में 13 ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुका है। राइफल में जहां सभी कोटा स्थान सुरक्षित हो गए हैं वहीं पिस्टल में तीन कोटा हासिल हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments