Friday, March 28, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentAskSRK: आलिया भट्ट का नया नाम तो ऋषभ पंत फाइटर; दीपिका पादुकोण...

AskSRK: आलिया भट्ट का नया नाम तो ऋषभ पंत फाइटर; दीपिका पादुकोण से बोर्ड एग्जाम तक पढ़ें, 5 मस्त सवाल-जवाब


हाइलाइट्स

शाहरुख खान ने मजेदार तरीके ​से दिए जवाब.
फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रही है रिलीज.

मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का फोकस निश्चित तौर पर इस समय सिर्फ अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) पर है. वे जानते हैं कि दर्शकों से कनेक्ट रहना जरूरी है ताकि फिल्म के रिलीज होने तक बात होती रहे. इस कड़ी में ‘आस्कएसआरके’ (Ask SRK) शाहरुख और उनके फैंस के बीच बेहतर जरिया बन चुका है. जब शाहरुख ये सेशन लेकर आते हैं उनके फैंस उत्साहित हो जाते हैं. बुधवार को भी शाहरुख ने इस सेशन के तहत सवालों के मस्त जवाब दिए. इनमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ‘पठान’ छाए रहे.

शाहरुख खान कलाकार के तौर पर आलिया भट्ट की प्रशंसा करते हैं. वहीं आलिया भी शाहरुख को काफी सम्मान देती हैं. ऐसे में सेशन के दौरान एक शख्स से आलिया से जुड़ा सवाल किया. इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया. वहीं, कुछ देर बाद आलिया ने भी शाहरुख के जवाब पर अपनी बात रखी.

(PC:twitter@iamsrk)

1. आलिया को कहा ‘अम्मा भट्ट’
सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि आलिया आपको ‘एसआर’ क्यों बुलाती है? इस शाहरुख ने कहा कि शायद इसका मतलब ‘स्वीट एंड रोमांटिक’ हो या ‘सीनियर एंड रेस्पेक्ट’ या फिर ‘शाह रुख’. इसके कुछ देर बाद आलिया ने शाहरुख को मैसेज किया, ‘एसआर का मतलब ‘स्वीट एंड रेस्पेक्टेड’ लेकिन 25 जनवरी के बाद मैं ‘पठान’ कहूंगी.’ आलिया की इस बात पर शाहरुख ने लिखा, ‘ठीक है लिटिल वन, मैं अब से ​तुम्हें लिल अम्मा भट्ट कपूर कहूंगा.’

alia bhatt, amma bhatt, shah rukh khan, pathaan, deepika padukone, rishabh pant, board exam, hrithik roshan, asksrk, bollywood news, आलिया भट्ट, अम्मा भट्ट, शाहरुख खान, ऋषभ पंत, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, बोर्ड एग्जाम

(PC:twitter@iamsrk)

2. कहा-जल्द ठीक होंगे ऋषभ
बीते दिनों एक्सीडेंट का शिकार हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के अब सर्जरी के लिए मुंबई लाया गया है. सेशन के दौरान एक फैन ने कहा कि ऋषभ के ठीक होने के लिए दुआ मांगिए. इस पर शाहरुख ने कहा, ‘इंशाअल्लाह, वह बहुत जल्द ठीक होंगे. वे फाइटर हैं और मजबूत इंसान हैं.’

alia bhatt, amma bhatt, shah rukh khan, pathaan, deepika padukone, rishabh pant, board exam, hrithik roshan, asksrk, bollywood news, आलिया भट्ट, अम्मा भट्ट, शाहरुख खान, ऋषभ पंत, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, बोर्ड एग्जाम

(PC:twitter@iamsrk)

3. दीपिका के लिए कही ये बात
‘पठान’ में शाहरुख की को स्टार दीपिका पादुकोण को लेकर एक फैन एक शब्द में उनके लिए कुछ कहने के लिए कहा. इस पर शाहरुख ने कहा, ‘वह बहुत अच्छी है, यह अविश्वसनीय है.’

alia bhatt, amma bhatt, shah rukh khan, pathaan, deepika padukone, rishabh pant, board exam, hrithik roshan, asksrk, bollywood news, आलिया भट्ट, अम्मा भट्ट, शाहरुख खान, ऋषभ पंत, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, बोर्ड एग्जाम

(PC:twitter@iamsrk)

4. ऋतिक रोशन चैलेंज कर रहा है…
ऋतिक रोशन की बॉडी को लेकर एक फैन ने कहा कि ऋतिक रोशन आजकल बॉडी दिखा रहा है. डुग्गु आपको चैलेंज कर रहा है. इस पर शाहरुख ने कहा, ‘अरे, बॉडी के लिए तो डुग्गु मेरी प्रेरणा है.’

alia bhatt, amma bhatt, shah rukh khan, pathaan, deepika padukone, rishabh pant, board exam, hrithik roshan, asksrk, bollywood news, आलिया भट्ट, अम्मा भट्ट, शाहरुख खान, ऋषभ पंत, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, बोर्ड एग्जाम

(PC:twitter@iamsrk)

5. ​जिंदगी है भाई
फिल्मों से इतर जल्द ही बोर्ड एग्जाम का दौर आने वाला है. ऐसे में एक फैन ने पूछा, ‘सर ये प्यार एक बार होता है, शादी भी एक बार होती है तो एग्जाम बार बार क्यों होते हैं? इस पर शाहरुख ने कहा, ‘जिन चीजों में मजा नहीं आता वह बार बार होती हैं. लाइफ…ब्रो…लाइफ.’

Tags: Aalia bhatt, Deepika padukone, Rishabh Pant, Shah rukh khan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments