ऐप पर पढ़ें
Assam HS Result 2023: असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ( AHSEC – एएचएसईसी) कुछ देर में 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। एएचएसईसी 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा सुबह 9 बजे की जाएगी। नतीजे ahsec.assam.gov.in व resultsassam.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। नतीजों के समय की घोषणा की पुष्टि असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने की। उन्होंने ट्वीट कर कहा – ‘असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल आज 9 बजे सेकेंडरी एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी करेगा।’
Assam HS Result 2023: यूं कर सकेंगे चेक
– ahsec.assam.gov.in पर जाएं।
– HS Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर व एप्लीकेशन नंबर डालें।
– सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल लें।
पिछले साल असम बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, कॉमर्स में 87.27 फीसदी और आर्ट्स में 83.48 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। दूसरी तरफ, विज्ञान वर्ग में 20,171 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। वाणिज्य वर्ग में 5,018 और कला वर्ग में 29,487 छात्र-छात्राओं की प्रथम श्रेणी आई थी।