अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल का विशेष महत्व है. नौ ग्रहों में प्रमुख माने जाने वाले सूर्य अब राशि (Surya Gochar 2023) परिवर्तन करने जा रहें है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से पांच राशि वालो को धन,वैभव, मान, सम्मान और परिवार में खुशहाली आएगी. बताते चलें कि सूर्य को नौ ग्रहों का अधिपति माना जाता है.
काशी (Kashi) के विद्वान पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन से वृषभ,मिथुन,तुला,वृश्चिक और धनु राशि के लोगों के अच्छे दिन आएंगे. इन राशि वालों के सभी बिगड़े काम सूर्य बनाएंगे.आइये जानते है काशी के ज्योतिषी से सूर्य का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को कितना फायदा पहुंचाएगा.
वृषभ राशि: कन्या राशि में सूर्य के आने के बाद उसके नौवे स्थान यानी भाग्य स्थान पर वृषभ राशि है.ऐसे में सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लिए भाग्योदय का कारक बनेगा.वृषभ राशि के लोगों के सभी बिगड़े काम बनेंगे. इसके साथ ही धन प्राप्ति के योग भी है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ होगा.विदेश से लाभ प्राप्ति के योग है. इसके अलावा व्यवसाय में उन्नति के योग भी बने हुए है.
तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन नई उम्मीदों वाला होगा. इस समय में परिवार में खुशियां आएंगी. इसके अलावा पुराना रुका हुआ धन भी मिलेगा. व्यवसाय और नौकरी मेंतरक्की के योग भी है.सूर्य इन राशि के लोगों को उच्चस्थ पद तक ले जाएगा.
वृश्चिक राशि: वृषभ राशि के लोगों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन करियर में सफलता के नए अवसर लाएगा. यह समय बेहतर है आप इस समय नौकरी में बदलाव भी कर सकतें है. इसके अलावा परिवार से आपको भरपूर सहयोग भी मिलेगा.
धनु राशि: धनु राशि के लोग बेहद भाग्यशाली है.सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद इन राशि के जातकों की किस्मत पलटेगी. पिता का सहयोग मिलेगा और धन के प्राप्ति के नए राह भी बनेंगे.
(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषाशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 15:29 IST