Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalAtiq Ahmed: जब बार-बार दुराचारी कहे जाने पर भड़क गया था अतीक...

Atiq Ahmed: जब बार-बार दुराचारी कहे जाने पर भड़क गया था अतीक अहमद, बोला- आपके दिमाग में भूत…


ऐप पर पढ़ें

Atiq Ahmed News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अब अतीत हो गया है। दोनों की लाइव टीवी पर गोली मार कर हत्या की जा चुकी है। जब तक दोनों जिंदा रहे, दोनों ने जमकर अपराध किया। किसी की जमीन पर कब्जा कर लिया तो किसी की हत्या कर दी। इसी वजह से अतीक पर 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुईं। सालों पहले यूपी पुलिस के रिकॉर्ड में उसे दुराचारी 49-ए रखा गया था। एक इंटरव्यू में जब उसे बार-बार दुराचारी कहा गया तो भड़क गया था और रिपोर्टर से कह दिया था कि आपके दिमाग में दुराचारी का भूत चढ़ा हुआ है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर अतीक अहमद का कई सालों पहले दिया एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी तुलना नेल्सन मंडेला तक से करता नजर आ रहा है। ‘आजतक’ को दिए गए इंटरव्यू में रिपोर्टर ने अतीक से सवाल किया कि सपा में आपके अंदर ऐसी क्या खूबी दिखाई दी कि उन्होंने तय किया कि आपको दुराचारी से माननीय सांसद बनाना चाहते हैं। इसपर अतीक ने भड़कते हुए जवाब दिया, ”आपने क्या कहा? दुराचारी? आजकल आप लोगों के दिमाग दुराचारी का भूत चढ़ा हुआ है। इससे मैं बचा हुआ हूं। कोई दुराचारी नहीं हूं।” इस पर इंटरव्यू में उससे बताया गया कि यूपी पुलिस ने यह दुराचारी शब्द हिस्ट्रीशीटर के लिए इस्तेमाल किया है।

नेल्सन मंडेला से की अपनी तुलना  

अतीक अहमद अपनी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से करता था। इंटरव्यू में वह कहता था कि नेल्सन मंडेला बहुत बड़े नेता थे, जिनका निधन हुआ है। वे 27 सालों तक जेल में रहे थे। किसी समय में मंडेला मोस्ट वॉन्टेड थे। बाद में राष्ट्रपति बने। मैं पांच-पांच बार विधायक रहा और फिर सांसद रहा। इसी वजह से मुकदमे लगेंगे ही। इंटरव्यू में उससे पूछा गया कि यदि आप सांसद बन जाते हैं तो आपको यह डर नहीं लगेगा कि आपका एक पैर संसद में और दूसरा जेल में है? इस पर अतीक ने जवाब दिया कि एक पैर संसद और दूसरा जेल में होने का मतलब है कि आपका राजनीतिक सफर अच्छा चल रहा है। अभी आप आउटडेटेड नहीं हुए हैं। 

कैमरे के सामने मारे गए अतीक और अशरफ

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया था। सीसीटीवी फुटेज में गोली चलाते दिखने के बाद अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। इसके अलावा, अतीक और उसके भाई अशरफ की भी शनिवार देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मीडिया कैमरे के सामने जब दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी एक-एक करके तकरीबन 18 राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं, अब यूपी पुलिस और एसटीएफ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाम गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ रही है। दोनों को खोजने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments