[ad_1]
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशऱफ के हत्यारोपियों को नैनी जेले से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है. प्रतापगढ़ जेल में अतीक के हत्यारोपियों को तनहाई बैरक में रखा गया है. आरोपियों को यहां बंद करने से पहले उनका मेडिकल करवाया गया है.
सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद तीनों हत्यारों के चेहरे पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कोई शिकन नहीं है. जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सामूहिक बंदियों से इन तीन हत्यारोपियों को अलग रखा है. बैरक के पास जेल के दर्जन भर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है ये पुलिस कर्मी 24 घंटे तीनों की निगरानी करेंगे.
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों ने जेल में नहाने के बाद खाना भी खाया है. तीनों को जेल मैनुअल के हिसाब से खाना परोसा गया था. सीसीटीवी के जरिए तीनों शूटर्स की एक्टिविटी की निगरानी जेल प्रशासन कर रहा है. तीनों हत्यारों की सुरक्षा के दृष्टिगत जेल प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. मंगलवार को डीएम एसपी भी जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले सकते है.
बेटे की धमकी के बाद शिफ्ट किए गए
अतीक अहमद के बेटा अली नैनी जेल में बंद है. उसने तीनों आरोपियों से पिता की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी. इसके बाद 3 आरोपियों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है. अब प्रतापगढ़ जेल में अतीक के हत्यारे के निरुद्ध होने के बाद जेल प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Shooting, UP police
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 08:25 IST
[ad_2]
Source link