[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Atiq’s son’s Batla House connection: माफिया अतीक अहमद का बाटला हाउस कनेक्शन खंगालने में प्रयागराज पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी लगी है। दिल्ली के बाटला हाउस में ही अतीक का बेटा असद फरारी के दौरान छिपा रहा। अतीक के बाटला हाउस स्थित मकान को अब कुर्क करने की तैयारी चल रही है। दिल्ली पुलिस भी असलहों की सप्लाई में अतीक के शूटर की तलाश कर रही है।
अतीक अहमद ने अपनी काली कमाई से देशभर में संपत्ति एकत्र की थी। बाटला हाउस में भी विवाहित मकान खरीदकर कब्जा कर लिया था। पुलिस को पता चला तो अब बाटला हाउस स्थित मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की तैयारी चल रही है। पुलिस की मानें तो 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद अपने साथी शूटर गुलाम के साथ प्रयागराज से कानपुर होते हुए दिल्ली पहुंचा था। इसी बाटला हाउस में कई दिनों तक दोनों शूटर छिपे रहे। पुलिस और एसटीएफ को उनकी लोकेशन मिल गई थी। पुलिस ने कई दिनों तक वहीं डेरा डाला था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने असलहों के सौदागर पकड़े। खुलासा किया कि दिल्ली में अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की मदद से असलहे सप्लाई हो रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के घर पर नोटिस भी चस्पा किया था। हालांकि गुड्डू मुस्लिम आज तक पकड़ा नहीं गया। इधर, प्रयागराज पुलिस ने भी अतीक और अशरफ से पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि पाकिस्तान से वे अवैध असलहे मंगाकर सप्लाई करते थे। इस बीच अतीक का बेटा असद साथी गुलाम के साथ दिल्ली से भागा।
झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में दोनों मारे गए। उनके पास से विदेशी असलहे बरामद हुए थे। इस वारदात के दो दिन बाद ही अतीक और अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस की जांच में खुलासा होगा कि आखिर बाटला हाउस का क्या कनेक्शन था। किस गैंग से मिलकर असलहों की सप्लाई होती थी।
[ad_2]
Source link