Home National Atique Ahmed: अतीक के बाद अब भाई अशरफ का नंबर, बरेली जेल में रात को मची खलबली, पुलिस की टीम पहुंची, यह है प्लान

Atique Ahmed: अतीक के बाद अब भाई अशरफ का नंबर, बरेली जेल में रात को मची खलबली, पुलिस की टीम पहुंची, यह है प्लान

0
Atique Ahmed: अतीक के बाद अब भाई अशरफ का नंबर, बरेली जेल में रात को मची खलबली, पुलिस की टीम पहुंची, यह है प्लान

[ad_1]

हाइलाइट्स

माफिया अतीक के साबरमती से निकलने के बाद अब बरेली जेल में हलचल.
बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में बंद है अतीक का भाई अशरफ उर्फ खालिद असीम.
ढाई साल से बरेली जेल में बंद अशरफ को आज प्रयागराज ले जाने का है प्लान.

लखनऊ. उमेश पाल के अपहरण और हत्या मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश की पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है तो वहीं दूसरी तरफ बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ उर्फ खालिद असीम को आज प्रयागराज लाए जाने का प्लान है. खालिद असीम पिछले ढाई साल से बरेली जेल में बंद है और उसे आज प्रयागराज ले जाने का प्लान है.

बता दें कि प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के बाद गवाह उमेश पाल के अपहरण का अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ मुख्य आरोपी है. अपहरण मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस पर 28 मार्च को सजा सुनाई जा सकती है. इसके चलते दोनों को कोर्ट में पेश किया जाना है. अतीक के भाई को अशरफ का लाने के लिए वज्र वाहन लेकर प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंच हुई है. कुल 24 पुलिस अफसरों और कर्मियों की टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ेंः पुलिस वैन में सिपाही पर भड़क गया अतीक अहमद, सता रहा मौत का डर, बोला- हमको प्रोग्राम मालूम है

प्रयागराज से एक सीओ,इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मी हैं. बरेली से उसके साथ एक सीओ, तीन इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. एसटीएफ भी साथ में ही रहेगी. अशरफ को प्रयागराज ले जाना वाला रूट अभी पुलिस ने सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखा है. हालांकि रूट वाली सभी थानों को अशरफ के काफिले को मुस्तैदी के साथ निकालने के निर्देश दिए गए. दूसरे थाने की टीम मिलने पर ही एस्कॉर्ट वाली टीम हट सकेगी.

1 डीएसपी 1 इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी प्रयागराज से बरेली पहुंचे है. वहीं बरेली से 1 डीएसपी 3 इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिसकर्मी अशरफ को लेकर प्रयागराज जाएंगे. इसके साथ ही जिन जिन थाना क्षेत्रों से अशरफ का काफिला गुजरेगा उन उन थानों की पुलिस की गाड़ी भी अशरफ के साथ चलेगी और अपने थाना क्षेत्रों को सुरक्षित पार कराएगी. अशरफ को बरेली से प्रयागराज ले जाने वाला संभावित रूट बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली और उसके बाद प्रयागराज हो सकता है.

बीते 24 फरवरी, 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल की हुई हत्या मामले में भी अतीक और उसका भाई आरोपी हैं. इस हत्याकांड के तार भी बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े पाए गए हैं. बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच अशरफ बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना होगा. बरेली से प्रयागराज करीब 450 किलोमीटर दूर है. बरेली से प्रयागराज पहुंचने में साढ़े नौ घंटे का वक्त लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अशरफ को लेकर बरेली से शाहजहांपुर, सीतापुर लखनऊ के रास्ते निकल सकती है.

Tags: Atiq Ahmed, Bareilly news, UP police

[ad_2]

Source link