Friday, January 3, 2025
Google search engine
HomeNationalAtique Ahmed Death News Live: अतीक-अशरफ की मौत के बाद कौन संभालेगा...

Atique Ahmed Death News Live: अतीक-अशरफ की मौत के बाद कौन संभालेगा बाग डोर, विस्तार से जानें अतीक के परिवार की कुंडली


हाइलाइट्स

जानाकरी के अनुसार अतीक और अशरफ पर तीन लोगों ने गोलियां चलाईं
तीनों हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनकी पहचान सनी ,अरुण और लवलेश के रूप में हुई
बेटे की मौत के बाद हुई अतीक और अशरफ की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बिखर गया है

लखनऊ. गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmad Death News) और उसके भाई अशरफ की शनिवार को प्रयागराज में गोली मार कर हत्या कर दी गई. खबरों के मुताबिक, फायरिंग एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर हुई, जहां उन्हें प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. जानाकरी के अनुसार अतीक और अशरफ पर तीन लोगों ने गोलियां चलाईं. हत्या को टेलीविजन चैनलों पर लाइव देखा गया क्योंकि तब अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे.

तीनों हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनकी पहचान सनी ,अरुण और लवलेश के रूप में हुई है. बता दें कि इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. बेटे की मौत के बाद हुई अतीक और अशरफ की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बिखर गया है. हाल ही में पुलिस ने अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी उमेश हत्याकांड में मिलीभगत करार देकर उसे आरोपी बनाया था. अतीक अहमद के परिवार पर लगभग 8 लोगों पर क्रिमिनल केस दर्ज है. वहीं, अतीक की बहन आयशा नूरी और भांजी उनजिला नूरी पर भी पुलिस ने उमेश हत्याकांड के दोषियों को पनाह देने के मामले में केस दर्ज किया है. आइए अतीक अहमद के कुनबे के आपराधिक इतिहास के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं-

अतीक अहमद– उमेश पाल हत्याकांड में गुजरात के साबरमती जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पूर्व में फूलपुर के सांसद पर अब तक 102 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके थे. अतीक अहमद पर 3 बार गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है, लेकिन सरकार का वरदहस्त होने की वजह से यह हट भी गया. यूपी के जेलों से पुलिस की नाक में दम करने के कारण ही उसे साबरमती जेल भेज दिया गया. वहीं आज उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

खालिद अजिम उर्फ अशरफ– अतीक अहमद का छोटा भाई खालिद अजिम उर्फ अशरफ, यूं मान लीजिये की अतीक अहमद की परछाई था. इस पर अतीक के बाद सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज थे. पुलिस रिकॉर्ड में इसके ऊपर 52 केस दर्ज हैं. 1992 में इसके ऊपर पहला क्रिमिनल केस दर्ज हुआ था. अशरफ यूपी विधानसभा का सदस्य भी रह चुका है. राजू पाल हत्याकांड का आरोपी भी है. अशरफ पर, हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी समेत कई केस दर्ज थे. अशरफ भी अतीक के साथ मारा गया.

मोहम्मद अली– अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा. सिर पर 50 हजार के इनाम के साथ इस पर 6 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. हालांकि, जुलाई 2022 में उसने खुद सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद से अली जेल में बंद है. इस पर अपने ही रिश्तेदार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार अतीक और अशरफ के जेल में जाने के बाद से रंगदारी और वसूली का जिम्मा अली के हिस्से आ गया था. अली लोगों की फोन पर पिता से बात कराता था और रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देता था.

शाइस्ता परवीन– शाइस्ता परवीन अतीक अहमद की पत्नी है, और ये उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या से पहले उसने शूटरों से मुलाकात की थी. शाइस्ता पर कुल 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस धरपकड़ कर रही है लेकिन वह फ़िलहाल पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस ने उसके ऊपर भी इनाम रखा है. साल 1996 में शाइस्ता और अतीक का निकाह हुआ था. दोनों के कुल पांच बच्चे हैं जिनमें से दो बच्चे फिलहाल नाबालिग हैं. अतीक-शाइस्ता के पांच बेटों में से 2 फिलहाल जेल में हैं, 2 बाल सुधार गृह में बंद हैं. वहीं, एक असद अहमद आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. ऐसा माना जाता है कि अतीक के जेल जाने के बाद से शाइस्ता ही अतीक अहमद का अपराध का कारोबार संभाल रही है.

मोहम्मद उमर- अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा. इस पर भी 2 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण मामले में सीबीआई ने इस पर धारा 147/149/329/364A/386/394/411/420/467/468/471/506/120B के तहत आरोप तय कर दिए हैं. उमर अभी सीबीआई की गिरफ्त में है. 2 लाख रुपये की इनाम की घोषणा के बाद उसने अगस्त 2022 में सरेंडर किया था. 2017 में अतीक के जेल जाने के बाद उनका पूरा कारोबार उमर ही संभाल रहा था. उमर लखनऊ में बैठकर फिरौती मांगने का काम करता था.

असद अहमद- उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी जिसे आज ही पुलिस ने झांसी में एक एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक असद ने लखनऊ के टॉप स्कूल से इसी साल बारहवीं पास की थी और विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता था लेकिन क्रिमिनल बैकग्राउंड होने की वजह से उसे पासपोर्ट नहीं मिल सका. इसी साल वह लखनऊ में ही वो गुड्डू बमबाज के संपर्क में आया और उमेश पाल की हत्या का तानाबाना बुना.

आयशा नूरी- अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी फिलहाल मेरठ में अपने परिवार के साथ रह रही है. आयशा पर हाल ही में उमेश पाल के हत्यारों को पनाह देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. यूपी पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और गुड्डू मुस्लिम को आयशा ने पनाह और आर्थिक मदद दी थी.

आयशा के पति अख़लाक को हत्या के आरोपियों मदद करने के आरोप में गिरफ़्तार कर चुकी है. आयशा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया. आयशा अब कोर्ट की शरण में पहुंची है.

जैनब फातिमा- अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी, ये भी उमेश पाल हत्या कांड में पुलिस द्वारा आरोपी बनाई गई है. इसके ऊपर हत्या की साजिश रचने और फैक्ट छुपाने का आरोप है. जैनब ने अपने बचाव के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका ख़ारिज कर दी थी. हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के सूरत में जैनब को गिरफ़्तारी का डर सत्ता रहा है. पुलिस उसे कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

दो नाबालिग बच्चे बाल-सुधार गृह में
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस ने अतीक अहमद-शाइस्ता के दो नाबालिग बेटों को पुलिस ने हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. इन दोनों बेटों का नाम मोहम्मद अहजम और मोहम्मद आबान है. शाइस्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरदस्ती उनके बच्चों को हिरासत में लिया है. उसने इसके खिलाफ सीजेएम अदालत में अर्जी भी दाखिल की थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में हलफनामा भी दाखिल किया था. वहीं, अतीक के परिवार का आरोप है कि दोनों नाबालिग बच्चे को पुलिस टॉर्चर कर रही है.

Tags: Atiq Ahmed, Death, Live News, Murder



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments