Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeWorldATM के बाहर युवक को मिला पैकेट, अंदर भरी थी नोटों की...

ATM के बाहर युवक को मिला पैकेट, अंदर भरी थी नोटों की गड्डी, डरते-डरते उठाया, फिर किया चौंकाने वाला काम!


इंसान की किस्मत कब चमक जाए, कोई नहीं जानता. धन-दौलत की तलाश में लोग जिंदगीभर मेहनत करते हैं, पर दौलत उनसे कोसों दूर रहती है, वहीं बिना कुछ किए मौके के रूप में कई लोगों के कदमों में दौलत आकर बिछ जाती है. अब ये उनके ऊपर है कि वो उस मौके का फायदा उठा लेते हैं या उसे जाने देते हैं. एक शख्स के साथ भी अमेरिका (USA teen return 1 crore rupees packet) में कुछ सालों पहले ऐसा ही हुआ था. उस व्यक्ति की चर्चा आज भी होती है, और उसके जैसी किस्मत के बारे में जानकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला साल 2020 का है जब 19 साल के जोज़े नूनेज़ रोमानिज़ (Jose Nunez Romaniz) अमेरिका के न्यू मेक्सिको (New Mexico, USA) में एक बैंक जा रहे थे. उन्हें बैंक में पैसे जमा करने थे, जिसके बाद उनके दादा उन पैसों से अपने लिए मोज़े खरीद सकें. वो जहां से गुजरे, वहीं एक एटीएम था, जिसके बगल में एक पैकेट पड़ा हुआ था. पैकेट ट्रांसपैरेंट था, उसे अंदर नजर आ गया था. उस पैकेट में नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं.

युवक ने उन रुपयों को पुलिस के हवाले कर दिया. (फोटो: Albuquerque Police Department)

युवक को मिला पैसों वाला पैकेट
युवक ने डरते-डरते पैकेट को उठाया जिसपर लिखा था कि अंदर 20 डॉलर के नोट हैं और कुल 60 हजार डॉलर मौजूद हैं. शख्स ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. उसके दिमाग में एक बार भी ये ख्याल नहीं आया कि वो उन रुपयों को खुद रख ले या उसे लेकर वहां से फरार हो जाए. जब पुलिस ने उन रुपयों को गिना, तो उन्हें पैकेट में 50 डॉलर की नोटों में अतिरिक्त 75 हजार डॉलर मिले. इस तरह पैकेट में कुल 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले.

युवक को मिली खूब तारीफ
पुलिस को फोन मिलाने के बाद युवक ने पैकेट को वहां से हटा लिया और उसे अपनी गाड़ी में रख लिया, जिससे बाकी लोग एटीएम के अंदर जाकर उसका प्रयोग कर सकें. पुलिस ने तब कहा था कि इससे पहले, इतने रुपये का पैकेट शहर में कभी किसी ने नहीं लौटाया. हर कोई इस बात से हैरान था कि युवक ने पैसे लौटा क्यों दिए, खुद क्यों नहीं रख लिया. शख्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर के मेयर ने उन्हें सराहा था. उन्हें एक इलेट्रिक कंपनी की ओर से 41 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी गई थी, वहीं कई प्रकार के गिफ्ट भी मिले थे.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments