Home Business ATM से निकलेगा सोना, गोल्ड एटीएम से 0.5 -100 ग्राम तक खरीद सकते हैं गोल्ड, जानें किस शहर में हुआ लॉन्च

ATM से निकलेगा सोना, गोल्ड एटीएम से 0.5 -100 ग्राम तक खरीद सकते हैं गोल्ड, जानें किस शहर में हुआ लॉन्च

0
ATM से निकलेगा सोना, गोल्ड एटीएम से  0.5 -100 ग्राम तक खरीद सकते हैं गोल्ड, जानें किस शहर में हुआ लॉन्च

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम हैदराबाद में लॉन्च किया गया है। यह दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम है। गोल्डसिक्का के इस एटीएम का इस्तेमाल करना आसान है और यह 24×7 उपलब्ध है।  इस गोल्ड एटीएम के जरिए आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके सोना खरीद सकते हैं।

यह दूसरे एटीएम की तरह ही काम करता है। एटीएम से सोना खरीदने के लिए आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत होती है। इसके बाद आपको सोना खरीदने के लिए दिए गए विकल्प का चयन करना होता है। फिर आप कीमत का चयन करते हैं और अपने बजट के हिसाब से सोना खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महंगाई की भट्ठी में तप रहा सोना, भाव 54000 के पार, चांदी भी हुई मजबूत

Goldsikka ने कहा है कि  इस एटीएम में पाई जाने वाली सभी सोने की करेंसी 24 कैरेट गोल्ड है। सोने के सिक्के 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के डिनोमिनेशन में उपलब्ध है। कोई भी 0.5 ग्राम से कम या 100 ग्राम से अधिक सोना नहीं खरीद सकता है।

[ad_2]

Source link