ऐप पर पढ़ें
अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। ऑस्ट्रेलिया ओपन 14 जनवरी से 28 जनवरी के बीच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। मैडिसन कंधे की चोट के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। मैडिसन दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी हैं।
मैडिसन ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर पोस्ट किया और लिखा, ‘सभी को हेलो! दुर्भाग्य से मैं कंधे की चोट से जूझ रही हूं और मेरे मेडिकल स्टाफ ने मुझे हिदायत दी है कि मैं इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लूं। टेनिस सीजन के आगाज से पहले इस तरह की खबर अच्छी नहीं है, लेकिन मैं जानती हूं कि मैं अपने शरीर को लेकर सही फैसला ले रही हूं। मुझे मेलबर्न बहुत पसंद है और वहां के फैन्स भी बहुत ज्यादा पसंद हैं, मैं अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का बेसब्री से इंतजार करूंगी। सभी के सपोर्ट के लिए सभी को शुक्रिया यह मेरे लिए काफी ज्यादा मायने रखता है।’
मैडिसन आखिरी बार सीजन के अंत में कोर्ट पर थीं। उन्होंने झुहाई में डब्ल्यूटीए एलीट ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया था। वह राउंड-रॉबिन राउंड में हार गई थीं। इससे पहले चेक गणराज्य की कैरोलिना मकोवा ने कलाई की चोट का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने की घोषणा की थी।
इसे भी पढ़ेंः लंबे समय के बाद नडाल ने की वापसी, लेकिन करना पड़ा हार का सामना
इसे भी पढ़ेंः नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 8वीं बार साल का अंत नंबर 1 रैंकिंग पर किया
मैडिसन अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाई हैं। एक बार वह खिताबी जीत के करीब पहुंची थीं, लेकिन फाइनल में हार गई थीं। 2017 यूएस ओपन में फाइनल में तक पहुंचना उनका ग्रैंड स्लैम में बेस्ट प्रदर्शन है। मैडिसन कीज 28 साल की हैं। 2015 और 2022 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं, जबकि 2018 में उन्होंने फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल मैच खेला था। विम्बल्डन में वह 2015 और 2023 के क्वॉर्टरफाइनल तक पहुंची हैं।