AUS vs SA 3rd Test Day 5 Live Score: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बारिश से बाधित इस मैच के चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाए रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट नुकसान पर 475 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम चौथे दिन स्टम्प्स तक 149 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। आज मुकाबले का आखिरी दिन है। ऑस्ट्रेलिया पहल ही दो मैच जीतकर इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।