ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 में ताइवान की सीह सु-वेई और बेल्जियम की एलीस मर्टेंस ने रविवार को लातवियाई-यूक्रेनी जोड़ी जेलेना ओस्टापेंको और ल्यूडमिला किचेनोक पर 6-1, 7-5 की जोरदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स का खिताब जीता। इस जोड़ी के लिए इस जीत ने 2021 में विंबलडन में जीत के बाद दूसरी महिला ग्रैंड स्लैम डबल्स का खिताब अर्जित किया और हेसिह को लिसा रेमंड के बाद ग्रैंड स्लैम डबल्स का खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला बना दिया।
38 वर्षीय हसीह ने इस साल मेलबर्न पार्क में क्वालीफाइंग के पहले दौर में हारने के बाद अपने सिंगल्स करियर को अलविदा कह दिया, लेकिन शुक्रवार को मिक्सड डबल्स फाइनल जीतने के बाद अब उन्होंने अपना दूसरा खिताब जीता है। ओस्टापेंको और किचेनोक पर जीत ने हसीह के सातवें प्रमुख महिला डबल्स खिताब को सील कर दिया। उन्होंने विंबलडन में चार और फ्रेंच ओपन में दो खिताब जीता है। वहीं मर्टेंस के नाम अब चार ग्रैंड स्लैम महिला डबल्स खिताब हो गए हैं।