Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeSportsAustralian Open 2024 : रोहन बोपन्ना पर हुई पैसों की बारिश, मगर...

Australian Open 2024 : रोहन बोपन्ना पर हुई पैसों की बारिश, मगर टैक्स काटकर हाथ आएगी सिर्फ इतनी रकम


नई दिल्ली:

Rohan Bopanna : 43 साल के रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मेन्स डबल्स में जीत दर्ज कर ली है. शनिवार को खेले गए फाइनल में मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर रोहन ने खिताबी जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए हैं. इसी के साथ इस जोड़ी को ईनामी राशि के रूप में करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं. मगर, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लगभग आधी कीमत तो रोहन को टैक्स में ही भरनी पड़ेगी…

प्राइज मनी में मिले लगभग 4 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलिया ओपन मेन्स डबल्स जीतने वाली रोहन बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन को प्राइज मनी के तौर पर मोटी रकम दी गई है.  जी हां, बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को 7,30,000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर (वर्तमान में करीब तीन करोड़, 98 लाख, 96 हजार और 265 रुपये) मिले हैं. यह राशि दोनों ही खिलाड़ियों में बराबर-बराबर बंटेगी. मतलब दोनों के हिस्से में 3 लाख 65 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर आएंगे. नतीजन, बोपन्ना के हिस्से में तकरीबन 1,99,48,132 रुपये आएंगे. यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, टैक्स भरने के बाद उनकी ये रकम बहुत ही कम हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

45% भरना पड़ेगा टैक्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में खेला गया. जहां, जीतने वाले बोपन्ना को ईनामी राशि के तौर पर तकरीबन 1,99,48,132 रुपये आए. मगर, आपको जानकारी के लिए बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक यदि आप 1,80,000 डॉलर या उससे अधिक की कमाई करते हैं, फिर चाहें वह ईनामी राशि ही क्यों ना हो, तो आपको 45 % की दर से कर चुकाना होगा.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सरकार को 45% टैक्स भरने के बाद बोपन्ना को ईनाम में मिलने वाली राशि (करीब 1,99,48,132 रुपये) से करीब 89 लाख, 76 हजार और 659 रुपये टैक्स भरने के बाद बोपन्ना के हाथ में करीब एक करोड़, नौ लाख, 71 हजार और 413 रुपये (1,9,71,413) अकाउंट में आएंगे. अच्छी बात ये है कि दोनों देशों के खिलाड़ियों को दोहरी कर प्रणाली से दूर रखा गया है. इसलिए बोपन्ना को इस रकम पर भारत में टैक्स नहीं देना होगा और एक करोड़ रुपये के करीब पैसे हाथ आएंगे. 





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments