
[ad_1]
सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का बहुप्रतीक्षित भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर का निर्माण लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. भगवान रामलला के भूतल के लिए पिलर डालने के बाद छत को डाला जाना है. तो वहीं, भगवान रामलला के गर्भ गृह के चौखट के लिए डेहरी पूजन किया गया. राम मंदिर के डेहरी का पूजन के दौरान श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) नीतीश कुमार के अलावा कार्यदायी संस्था के कारीगरों मौजूद रहे.
बता दें कि, भगवान राम का भव्य मंदिर दिसंबर 2023 से पहले बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिये कार्यदाई संस्था के इंजीनियर तय समय के अंदर दिन-रात युद्धस्तर पर काम करवा रहे हैं. लगातार निर्माण कार्य से मंदिर का स्वरूप आकार लेता नजर आने लगा है. राम मंदिर के लिए सिंह द्वार का निर्माण हो चुका है. अब मंदिर के गर्भ गृह के चौखट यानी देहरी का निर्माण आरंभ हो गया है.
आपके शहर से (अयोध्या)
गर्भ गृह में हुआ देहरी पूजन
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को साझा करते हुए कहा कि अभी फिलहाल देहरी पूजन किया गया है. जो मंदिर में गर्भ गृह के दरवाजे का सबसे निचला हिस्सा होता है. इसके बाद देहरी के ऊपर पत्थर रखा जाएगा.
बता दें कि, घर हो या मंदिर दरवाजे को पार करते समय लोग देहरी पर पैर नहीं रखते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Bihar News in hindi, Champat rai
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 19:20 IST
[ad_2]
Source link