Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeNationalAyodhya Mosque- रमजान के बाद शुरू होगा अयोध्या की मस्जिद का निर्माण,...

Ayodhya Mosque- रमजान के बाद शुरू होगा अयोध्या की मस्जिद का निर्माण, होंगे अस्‍पताल, लाइब्रेरी और…


ओलिवर फ्रेड्रिक

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या (Ayodhya) के धन्‍नीपुर में मस्जिद का निर्माण रमजान के बाद शुरू होगा, इसको लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने अपनी मंजूरी दे दी थी और अब इसके निर्माण की तैयारी शुरू होने वाली है. मुस्लिम समाज के लोगों को अयोध्या से 25 किमी दूर धनीपुर में 5 एकड़ की जमीन मस्जिद निर्माण के लिए दी गई थी, लेकिन उसमें कानूनी प्रक्रिया पूरी की जानी थी. अब मस्जिद निर्माण के मापदंडों को पूरा कर लिया गया है. ऐसी उम्‍मीद है कि अति आधुनिक सुविधाओं से लैस मस्जिद जल्‍द निर्मित की जाएगी. इसमें अस्‍पताल, रिसर्च सेंटर, म्‍यूजियम और कम्‍युनिटी किचन और लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा.

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सदस्य अरशद अफजाल खान ने कहा कि अब कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और बहुत जल्‍द निर्माण शुरू होने जा रहा है. मस्जिद के लिए बने ट्रस्‍ट के सदस्‍य खान ने बताया कि नया मैप स्‍वीकार कर लिया गया है और इसमें लैंड यूज चेंज है. मस्जिद निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण ने स्‍वीकृति दे दी है. बोर्ड बैठक में सभी लंबित मामलों में मंजूरी दी गई और कुछ जरूरी औपचारिकताओं के बाद यह नक्‍क्षा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (SCWB) को सौंप दिया जाएगा. जिला मजिस्ट्रेट और एडीए अयोध्या के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि संभी लंबित मामलों पर नियम के अनुसार मंजूरी दे दी है. मस्जिद का स्‍वीकृत लेआउट अब सुन्‍नी सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड (SCWB ) को सौंप दिया जाएगा.

नयी मस्जिद का डिजाइन तैयार करेंगे प्रो एसएम अख्‍तर
लखनऊ स्थित आर्किटेक्ट-कम-टाउन प्लानर और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली के आर्किटेक्चर फैकल्टी के संस्थापक डीन प्रोफेसर एसएम अख्तर को ट्रस्ट ने मस्जिद का डिजाइन तैयार करने के लिए नियुक्त किया है.  इसके अलावा, ट्रस्ट ने प्रसिद्ध इतिहासकार, अंतर्राष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ और भारतीय व्यंजनों के इतिहासकार प्रोफेसर पुष्पेश पंत को अपने अभिलेखीय संग्रहालय के सलाहकार क्यूरेटर के रूप में भी नियुक्त किया है जो मस्जिद परिसर का एक हिस्सा होगा.

Tags: Ayodhya Development, Ayodhya latest news, Mosque, Ramzan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments