ऐप पर पढ़ें
Ram Lala Pran Pratishtha: अयोध्या में भव्य और दिव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी आ गई है। ऐसे में दुनिया भर में लोगों की निगाहें राममंदिर पर टिकी हैं। हर कोई रामलला की एक झलक पाने को बेताब है। नागर शैली में बने राममंदिर की आज बड़ी शानदार सजावट की गई है। मंदिर की छटा देखते ही बनती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच चुके हैं। रामलला की नई मूर्ति मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई है। यह 51 इंच की है। पिछले गुरुवार को इसे राममंदिर के गर्भगृह में रखा गया था। आइए जानें राममंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी 10 खास बातें-
-रामलला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए औषधीय और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया
– रामलला की मूर्ति को आज ‘मध्याधिवास ‘ में रखा गया। पुणे, चेन्नई समेत कई स्थानों से लाए गए फूलों से अनुष्ठान किया गया
-रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठानों की शुरुआत 16 जनवरी को सरयू नदी से हुई
– सोमवार दोपहर में ‘अभिजीत मुहूर्त’ में अनुष्ठान पूरे होंगे
-राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त निकला है
– 21 प्राण वाले (चार सेकंड का एक प्राण) 84 सेकंड के इस संजीवनी मुहूर्त में 84 लाख योनियों की प्राण शक्ति समाहित है
– केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की है
– यूपी सहित कई अन्य राज्यों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है
-रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है
-प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के प्रमुख संतों और हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है