नई दिल्ली:
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को अयोध्या में अपने विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. यह पहली बार है जब बड़ी संख्या में सीएम योगी विधायकों के साथ अयोध्या नगरी में भगवान राम के दर्शन करने लिए पहुंचेंगे. बता दें कि यूपी में बीजेपी के कुल 254 विधायक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सभी विधायक सीएम योगी के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: सूर्य देव की कृपा से आज इन 3 राशियों को मिलेगा धनलाभ, जानें आज का राशिफल
बसों से अयोध्या पहुंचेंगे विधायक
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे. जबकि बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री 10 लग्जरी बसों में सवार होकर अयोध्या पहुंचेंगे. इस दौरान बसों में राम धुन भी बजेगी. बता दें कि सीएम योगी ने इससे पहले एक फरवरी को सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करने की योजना बनाई थी. लेकिन भीड़ को देखते हुए तब सीएम योगी रामलला के दर्शन के लिए नहीं आए थे.
#WATCH | Members of the UP Assembly and Legislative Council chant ‘Jai Shree Ram’ outside the Uttar Pradesh Assembly in Lucknow before leaving for Ayodhya’s Ram Temple. pic.twitter.com/P3vNUiuXEi
— ANI (@ANI) February 11, 2024
अयोध्या में कम नहीं हो रही रामभक्तों की संख्या
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही रामलला के दर्शन करने की घोषणा की थी. लेकिन रामभक्तों की अयोध्या में उमड़ी भीड़ के चलते सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर नहीं जा पाए. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को रिकार्ड संख्या में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दर्शन किए. पुलिस भी भीड़ के नियंत्रण करने में परेशान होने लगी तो तो सीएम योगी खुद अयोध्या पहुंचे और यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा, 7300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
अरुणाचल के सीएम ने मंत्रियों के साथ किए रामलला के दर्शन
बता दें कि सीएम योगी के अलावा अन्य राज्यों के सीएम और मंत्री भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बीते बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी अपने मंत्रियों के साथ भगवान राम के दर्शन किए. अब सीएम योगी अपने विधायकों के साथ आज रामलला के दर्शन करेंगे.
#WATCH | A bus arrives at the Uttar Pradesh Assembly in Lucknow to carry members of the UP Assembly and Legislative Council to Ayodhya’s Ram Janmabhoomi Temple. pic.twitter.com/1kzeDSjhz5
— ANI (@ANI) February 11, 2024
शनिवार को भी उमड़ी रामभक्तों की भीड़
प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को भी अयोध्या में लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे. भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रण करने में फेल हो गई. हनुमानगढ़ी पर रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की करीब एक किमी लंबी लाइन लग गई. ऐसा माना जा रहा है कि आज रविवार होने की वजह से लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले चार दिनों के लिए IMD का पूर्वानुमान