Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalAyurvedic Doctor:यूपी को मिले 601 नए आयुर्वेद डॉक्‍टर, इस श्रेणी के 10...

Ayurvedic Doctor:यूपी को मिले 601 नए आयुर्वेद डॉक्‍टर, इस श्रेणी के 10 पद रह गए खाली 


ऐप पर पढ़ें

Ayurvedic Doctor: उत्‍तर प्रदेश को 601 नए आयुर्वेद चिकित्साधिकारी मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी के (आयुर्वेद) के 611 पदों पर हुई सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थी उपलब्ध न पाने के कारण अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के 10 पद खाली रह गए हैं। आयोग के संयुक्त सचिव वीके सिंह की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार चिकित्साधिकारी के 611 पदों पर सीधी भर्ती पर के लिए साक्षात्कार 20, 21, 22, 26, व 28 जून तथा 3, 4, 5, 10, 11, 12, 17, 18, 19 जुलाई 2023 को हुआ था। इंटरव्यू में 934 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 874 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए। साक्षात्कार के बाद आयोग ने 601 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए सफल घोषित किया है। चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

435 पद अनारक्षित

चिकित्साधिकारी आयुर्वेद के 611 पदों में 435 पद अनारक्षित, 61 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 58 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 29 पद अनुसूचित जाति और 28 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थे। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित 61 पदों के सापेक्ष 72 अभ्यर्थी उपलब्ध थे, जिनमें से 37 अभ्यर्थी अनारक्षित रिक्तियों में समायोजित हुए। बाकी 35 अभ्यर्थियों का चयन इस श्रेणी की रिक्तियों के सापेक्ष हुआ। 

शेष 26 रिक्तियां शासनादेश के अनुसार अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरी गईं। अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए 28 पद थे, जिनके लिए तीन अभ्यर्थी उपलब्ध थे। तीनों अभ्यर्थियों का चयन कर लिया और रिक्त रह गए। बाकी 25 पदों को शासनादेश के अनुसार अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरा जाना था, लेकिन इस श्रेणी में 15 अर्ह अभ्यर्थी ही उपलब्ध थे। जिनका चयन कर लिया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments