अमेरिकी वायु सेना बी-21 रेडर बाम्बर को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए 2 दिसंबर की तारीख तय की गई है। यह पहला मौका होगा, जब बी-21 रेडर को दुनिया की नजरों के सामने पेश किया जाएगा। अमेरिका का दावा है कि बी-21 रेडर जितना शक्तिशाली बाम्बर पूरी दुनिया में दूसरा कोई नहीं है।