Friday, April 11, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsB.Sc Nursing 2024: बीटीएससी के 22 नए नर्सिंग संस्थानों में इस सत्र...

B.Sc Nursing 2024: बीटीएससी के 22 नए नर्सिंग संस्थानों में इस सत्र से नामांकन, प्रचार्यों की तैनाती पूरी


ऐप पर पढ़ें

BTSC BSc Nursing: स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सत्र से राज्य के 22 नए सरकारी एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग संस्थानों में स्टूडेंट का नामांकन कराया जाएगा। इन सभी नये नर्सिंग संस्थानों का भवन तैयार हो चुका है। इन स्कूलों में 60-60 सीटों पर नामांकन होगा। यानी कुल 1320 नयी सीटों पर नामांकन हो सकेगा। इसके लिए राज्य के 22 नर्सिंग संस्थानों में प्राचार्य की पोस्टिंग कर दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा नर्सिंग कॉलेजों और संस्थानों में प्राचार्य पद के लिए चयनित 35 अभ्यर्थियों की सूची दी थी। लेकिन इसमें 11 अभ्यर्थियों के विरूद्ध राज्य से बाहर का मूल निवासी होने के बाद भी आरक्षण का लाभ लेकर चयनित होने का मामला है। 2 अभ्यर्थियों के विरूद्ध जीएनएम के पद पर कार्य करते हुए एक ही समय में एमएससी (नर्सिंग) की डिग्री प्राप्त करने का आरोप है। इसलिए इन सभी 13 अभ्यर्थियों की पोस्टिंग नहीं की जा रही है। जांच के बाद ही इनके मामले पर आगे कार्रवाई होगी।

यहां पढ़ाई होगी, इसलिए प्राचार्य नियुक्त माया वर्मा जीएनएम स्कूल बांका, हरिहर गुप्ता एएनएम स्कूल बेतिया, रवींद्र सिंह बीएससी नर्सिंग कॉलेज जीएमसीएच बेतिया, विनोद कुमार जीएनएम स्कूल बुधौल नवादा, राजेश कुमार गौर एएनएम स्कूल घमदाहा पूर्णिया, मो. आरिफ एएनएम स्कूल कटिहार, श्रवण लाल शर्मा एएनएम स्कूल मधेपुरा, जियाउल हक जीएनएम स्कूल मधुबन सीतामढ़ी, जितेंद्र कुमार एएनएम स्कूल मंझौल बेगूसराय, प्रज्ञा रानी जीएनएम स्कूल मोतिहारा किशनगंज, संतोष तालीकोटी एएनएम स्कूल मोतिहारी, अनुराधा दूबे बीएससी नर्सिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर, रागिनी कुमार एएनएम स्कूल नवगछिया भागलपुर, संध्या सिंह एएनएम स्कूल पकड़ीदयाल पूर्वी चंपारण, रानी कुमारी एएनएम स्कूल पालीगंज पटना, स्मिता कुमारी जीएनएम स्कूल वीआईएमएस पावापुरी नालंदा, नीरा राय एएनएम स्कूल फुलपरास मधुबनी, रूबी कुमारी साहा बीएससी नर्सिंग जीएमसीएच पूर्णिया, रश्मि रंजन एएनएम स्कूल रक्सौल पश्चिम चंपारण, ममता भारती बीएससी नर्सिंग कॉलेज सारण छपरा, स्वाति कुमारी एएनएम स्कूल त्रिवेणीगंज सुपौल और अंम्बालिका कुमारी एएनएम स्कूल वायसी पूर्णिया। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments