ऐप पर पढ़ें
बच्चों का नाम उसकी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डालता है। हर किसी के नाम का स्वभाव से भी संबंध होता है। नाम जीवन पर नकारात्मक के साथ साथ सकारात्मक असर डालता है। इसलिए बच्चे को सही नाम देना जरूरी है। हिंदू धर्म में लोग बच्चे का नाम रखने से पहले पंडित से उसके नाम का पहला अक्षर निकलवाते हैं और फिर उसी अक्षर से शुरू होता नाम रखते हैं। यहां हम लेकर आए हैं भ अक्षर से लड़के और लड़कियों के लिए कुछ चुनिंदा नाम।
भ अक्षर से लड़कियों के नाम
भद्रेश- शिव का रूप या भगवान शिव
भाविनी- जो मन को भा जाए
भावी- भविष्य में होनेवाला
भावेश- भावना के प्रभु
भावेसा- सांसारिक का स्वामी, शिव के लिए एक और नाम
भाव्यंशी- बड़ा भाग
भाव्या- शानदार, आलिशान
भव्य- सुंदर, उपयुक्त
भस्मा- मुस्कान
भागता- भक्त
भागीरथी- गंगा के लिए एक और नाम
भाग्या- किस्मत, भाग्य
भाद्रमुखी- सुंदर
भानवी- सूर्य, शानदार, पवित्र
भानु- सूर्य
भानुश्री- समृद्धि
भारु- भारी
भाविका- हंसमुख अभिव्यक्ति
भाविनी- जो मन को भा जाए
भीम- भयभीत
भीमा- भीम के वंशज
भुवनेश्वरी- पृथ्वी की देवी
भुवि- स्वर्ग
भूति- अस्तित्व, धन
भूमिका- पुस्तक के प्रारंभ में लेखक का वक्तव्य
भूमि- धरा
भ अक्षर से लड़कों के नाम
भानीश- दूरदर्शी
भानुज- सुर्य का जन्म
भाराव- ज्या
भार्गव- भगवान शिव
भासीन- सूर्य
भास्कर- शानदार
भासु- सूरज
भासवान- चमकदार
भास्वर- चमकीला
भासुर- एक हीरो
भद्रन- सुंदर आंखों के साथ एक
भद्रंग- सुंदर शरीर
भागन- खुश
भगत-भक्त
भागीरथ- गौरवशाली रथ के साथ
भाग्यराज – भाग्य के स्वामी
भैरब- दुर्जेय
भानुदास- सुर्य का एक भक्त
भारण- गहना
भरनी- पूरा किया
भर्ग- उज्जवल
भार्गव- भगवान शिव
भरूक- उत्तरदायी
Baby Names: सूर्य देवता के नाम पर रखें बच्चे का नाम, सूरज सा तेजस्वी होगा बेबी