[ad_1]
हाइलाइट्स
आपको जानना चाहिए कि कौन से पेड़-पौधे घर के वास्तु के लिए अच्छे हैं और कौन से वास्तु दोष को बढ़ाते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बगीचे में इमली का पौधा न लगाएं.
फेंगशुई में बांस को लकी माना जाता है, लेकिन वास्तु में बांस को अशुभ मानते हैं.
अक्सर लोग अपने घरों में फूल और पौधे लगाते हैं ताकि वहां पर सकारात्मकता हो, वास्तु दोष खत्म हों, ग्रह दोष शांत हों और अवसाद से मुक्ति मिले. पेड़-पौधे व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, ये जीवन के लिए उपयोगी होते हैं और इनसे घर में सुख और समृद्धि भी आती है. लेकिन आपको इस बात को जानना चाहिए कि कौन से पेड़-पौधे घर के वास्तु के लिए अच्छे हैं और कौन से वास्तु दोष को बढ़ाते हैं. पेड़-पौधों से भी वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जो आपकी तरक्की को प्रभावित कर सकते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि घर में किन पेड़-पौधों को लगाने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
वास्तु दोष उत्पन्न करने वाले पेड़ पौधे
1. कैक्टस: आप अपने घर के गार्डन में कैक्ट्स जैसे पौधों को न लगाएं. इससे घर में नकारात्मकता आती है. घर के सदस्यों में बेचैनी और तनाव पैदा हो सकता है. इसको लगाने से दुर्भाग्य बढ़ता है. इससे बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आज बना है गुरु पुष्य योग, 5 वस्तुओं की खरीदारी से आप हो जाएंगे मालामाल, भूलवश भी घर न लाएं 4 चीजें
2. इमली और खजूर: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बगीचे में इमली का पौधा न लगाएं. इससे घर के सदस्यों की उन्नति रुक सकती है और वे बीमार रह सकते हैं. खजूर का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए, इससे आर्थिक संकट आ सकता है.
3. बांस और बबूल: अपने घर में बांस और बबूल का पौधा न लगाएं. फेंगशुई में बांस को लकी माना जाता है, लेकिन वास्तु में बांस को अशुभ मानते हैं क्योंकि मृत्यु के बाद बांस का उपयोग कर्मकांड में किया जाता है. इस वजह से पूजा में अगरबत्ती नहीं जलाना चाहिए. ऐसे ही बबूल का पौधा कांटेदार होता है, इसको लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच वाद विवाद बढ़ता है, तनाव की स्थिति पैदा होती है.
यह भी पढ़ें: चंद्रमा दोष से जीवन में आती हैं कई परेशानियां, घेर लेंगे हार्ट-फेफड़े के रोग, वैशाख पूर्णिमा पर करें 5 उपाय
4. बोनसाई पौधे: अपने घर के अंदर भूलवश भी बोनसाई के पौधों को नहीं लगाना चाहिए. इनको लगाने से घर की उन्नति प्रभावित होती है. परिजनों की तरक्की धीमी होती है क्योंकि बोनसाई पौधे धीरे-धीरे बढ़ते हैं और उसमें काफी समय लगता है.
5. कपास और मेंहदी के पौधे: वास्तु के अनुसार, घर के अंदर कपास के पौधे को न लगाएं. इनको घर के लिए अशुभ माना जाता है. ये अपने साथ दुर्भाग्य लाते हैं. वहीं मेंहदी के पौधों को भी घर में न लगाएं. ऐसी मान्यता है कि मेहंदी के पौधे बुरी आत्माओं को आकर्षित करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 11:55 IST
[ad_2]
Source link