Home Life Style BAFTA 2024: दीपिका पादुकोण ने गोल्ड सीक्विन साड़ी पहन बिखेरा जलवा, देसी लुक ने खूब बटोरीं सुर्खियां

BAFTA 2024: दीपिका पादुकोण ने गोल्ड सीक्विन साड़ी पहन बिखेरा जलवा, देसी लुक ने खूब बटोरीं सुर्खियां

0
BAFTA 2024: दीपिका पादुकोण ने गोल्ड सीक्विन साड़ी पहन बिखेरा जलवा, देसी लुक ने खूब बटोरीं सुर्खियां

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने नए साड़ी लुक की फोटोज शेयर की है।दीपिका पादुकोण की ये फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण बेहद हसीन लग रही हैं। तो चलिए जानते हैं बाफ्टा अवार्ड्स 2024 के रेड कार्पेट के लिए दीपिका पादुकोण ने कैसे लुक को क्रिएट किया।

कैसी है साड़ी

सोशल मीडिय पर इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पहले सोनम कपूर, आलिया भट्ट के साड़ी की चर्चा जमकर हुई और अब दीपिका के लुत को पसंद किया जा रहा है। दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट साड़ी लुक लोगों का दिल लूट रहा है। उन्होंने म्यूट-गोल्ड सीक्विन वाली साड़ी को लो बैक और प्लंजिंग नेकलाइन में मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस क्लासिक गोल्ड ड्रेप को पहना था। 

खूबसूरत है लुक

लेटेस्ट साड़ी लुक में दीपिका पादुकोण की  फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को सब्यसाची के स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया। उनके पहनावे की कंटेमपॉरेरी थीम को देखते हुए, बालों को एक मेसी बन में बांधा गया था, जिससे उनके पूरे लुक को एक बेहद खूबसूरत लुक मिला था।

मेकअप से लुक हुआ पूरा

एक्ट्रेस ने अपने मेकअप के लिए ब्रॉन्ज पैलेट को चुना। वहीं मैट ब्लश गुलाबी होंठ, भरी हुई भौहें और हल्का स्मोकी आई मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा था।

सोनम कपूर ने पहनी 35 साल पुरानी मां की घरचोला साड़ी, ट्रेडिशनल लुक दिंखी बहुत सुंदर

[ad_2]

Source link