Home National Bageshwar Dham Atiq: अतीक अहमद मर्डर का असर, कानपुर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित

Bageshwar Dham Atiq: अतीक अहमद मर्डर का असर, कानपुर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित

0
Bageshwar Dham Atiq: अतीक अहमद मर्डर का असर, कानपुर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित

[ad_1]

छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की यूपी के कानपुर में होने वाली हनुमत कथा को निरस्त कर दिया गया है. 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली इस हनुमत कथा को स्थगित करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.

इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी के कानपुर में होने वाली 5 दिवसीय हनुमत कथा को स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 17 से 21 अप्रैल तक हनुमथ कथा का आयोजन होना था, लेकिन 2 दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके कारण वहां धारा 144 लागू है. इसके चलते पांच दिवसीय हनुमत कथा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी गई है. बयान जारी करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि किसी भी प्रकार की धार्मिक सद्भाव ना बिगड़े और किसी की आस्थाओं को ठेस ना पहुंचे, इसी को लेकर कथा को स्थगित किया गया है. आने वाले समय में हनुमान जी की प्रेरणा से समूचे उत्तर प्रदेश को राममय और हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के साथ पुनः हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में लाखों की तादात में लोग पहुंचते हैं. इस कथा के दौरान वहां पर दिव्य दरबार भी लगाया जाता है, जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ता है और लोग अपनी अर्जियां लगवाने के लिए भारी संख्या में कथा पंडाल में पहुंचते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 13:08 IST

[ad_2]

Source link