Home National ballia When wife refused to give money to go to Kuwait husband gave triple talaq over phone case registered – कुवैत जाने के लिए पैसा देने से बीवी ने मना किया तो शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, केस दर्ज, उत्तर प्रदेश न्यूज

ballia When wife refused to give money to go to Kuwait husband gave triple talaq over phone case registered – कुवैत जाने के लिए पैसा देने से बीवी ने मना किया तो शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, केस दर्ज, उत्तर प्रदेश न्यूज

0
ballia When wife refused to give money to go to Kuwait husband gave triple talaq over phone case registered – कुवैत जाने के लिए पैसा देने से बीवी ने मना किया तो शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, केस दर्ज, उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

यूपी के बलिया में एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत उसके परिवार को नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला के अनुसार पति ने कुवैत जाने के लिए मायके से पैसे लेकर आने के लिए कहा था। इनकार करने पर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिंदकरपुर थाना क्षेत्र के नरहनी गांव का है। 

सिकंदरपुर के एसएचओ दिनेश पाठक के अनुसार गांव की सबनम खातून नामक विवाहिता ने अपने पति गौशुल आजम और आठ ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए पहले पीटा गया। पैसे देने से इनकार करने पर तीन तलाक दे दिया गया।

महिला के अनुसार उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से दो साल पहले गौशुल आजम से हुई थी। शादी के बाद से ही गौशुल दहेज में डेढ़ लाख रुपए लाने के लिए दबाव बनाने लगा। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के  कारण शबनम ने रुपए लाने से इनकार कर दिया। इसके बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। रुपए लाने के लिए उसकी पिटाई भी की गई। इसके बाद वह अपने मायके चली आई। इसी दौरान उसका पति कुवैत चला गया। 

कुछ समय पहले ही पति कुवैत से वापस आया और दोबारा दहेज के लिए दबाव बनाने लगा। एक बार फिर से महिला ने जब पैसे लाने से मना कर दिया तो फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की और लिखित तहरीर देते हुए पति समेत नौ ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ के अनुसार महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।  जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

[ad_2]

Source link