Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBusinessBank Holidays in January 2023: फटाफट निपटा लें काम, जनवरी में 14...

Bank Holidays in January 2023: फटाफट निपटा लें काम, जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


नई दिल्ली: साल 2022 खत्म होने वाला है। अगले सप्ताह से नए साल यानी 2023 (New Year 2023) की शुरुआत हो जाएगी। नए साल के पहले महीने जनवरी में अगर आप बैंक संबंधित कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। जनवरी में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले आप जानकारी जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक से संबंधित काम अटक सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगर आपका बैंक संबंधित कोई भी कम है तो उसे फटाफट निपटा लें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो। यहां हम आपको नए साल यानी 2023 के जनवरी महीने बैंक किन तारीखों (Bank Holidays in January 2023) पर बंद रहेंगे उसकी जानकारी देने जा रहे हैं। आप इन तारीखों को नोट कर लें। इससे आपका बैंक संबंधित किसी भी काम में समस्या नहीं आएगी। इस लिस्ट को देखकर आप समय पर अपने बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं।

RBL बैंक ने दिया बड़ा झटका! लैंडिंग रेट 10 बीपीएस बढ़ाया, जानिए कितनी बढ़ जाएगी होम लोन की ईएमआई

जनवरी में ये हैं साप्ताहिक अवकाश

पहली छुट्टी नये साल 1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को भी रविवार है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों बंद रहेंगे। वहीं 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसी के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समेत कई त्योहारों पर भी बैंक नहीं खुलेंगे।

मोबाइल और नेट बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम

आप अपने अधिकतर बैंकिंग कार्य इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से निपटा सकते हैं। बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप अपने कई बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं। ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) पहले की तरह ही चालू रहेगी। इसके साथ ही एटीएम की सर्विस भी चालू रहेगी

1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 3 नियम, जान लें वरना Google और Online पेमेंट यूजर्स को होगा नुकसान

इन तारीखों पर बंद हैं बैंक

1 जनवरी 2023 को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 2 जनवरी को नए साल की छुट्टी पर मिजोरम में, 11 जनवरी मिशनरी दिवस (मिजोरम) पर मिजोरम में, 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में, 14 जनवरी मकर संक्रांति पर गुजरात, कर्नाटक, माघ बिहु पर असम में, सिक्किम और तेलंगाना में, 15 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद, 16 जनवरी कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में, उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में, 22 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद, 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में, 25 जनवरी राज्यत्व दिवस पर हिमाचल प्रदेश में, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी, 31 जनवरी मी-दम-मी-फी पर असम में बैंक बंद रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments