जनवरी में ये हैं साप्ताहिक अवकाश
पहली छुट्टी नये साल 1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को भी रविवार है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों बंद रहेंगे। वहीं 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसी के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समेत कई त्योहारों पर भी बैंक नहीं खुलेंगे।
मोबाइल और नेट बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आप अपने अधिकतर बैंकिंग कार्य इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से निपटा सकते हैं। बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप अपने कई बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं। ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) पहले की तरह ही चालू रहेगी। इसके साथ ही एटीएम की सर्विस भी चालू रहेगी
इन तारीखों पर बंद हैं बैंक
1 जनवरी 2023 को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 2 जनवरी को नए साल की छुट्टी पर मिजोरम में, 11 जनवरी मिशनरी दिवस (मिजोरम) पर मिजोरम में, 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में, 14 जनवरी मकर संक्रांति पर गुजरात, कर्नाटक, माघ बिहु पर असम में, सिक्किम और तेलंगाना में, 15 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद, 16 जनवरी कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में, उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में, 22 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद, 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में, 25 जनवरी राज्यत्व दिवस पर हिमाचल प्रदेश में, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी, 31 जनवरी मी-दम-मी-फी पर असम में बैंक बंद रहेंगे।