Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeWorldBarack Obama Hanuman: क्‍या आप जानते हैं अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक...

Barack Obama Hanuman: क्‍या आप जानते हैं अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा हैं हनुमान भक्‍त, खुद कबूली थी बात


वॉशिंगटन: बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्‍ट्रपति रहे हैं और दो बार भारत की यात्रा पर आए हैं। ओबामा के बारे में कहते हैं कि वह जब कभी भी भाषण देना शुरू करते तो भीड़ में कोई भी शख्‍स ऐसा नहीं होता है जो उनके भाषण से उत्‍साहित न होता हो। उन्‍हें आज एक मोटिवेशनल स्‍पीकर के तौर पर भी जानते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि वह भी कभी -कभी निराश होते हैं। इस निराशा में उन्‍हें जो बातें ताकत देती हैं, उनके भगवान हनुमान भी शामिल हैं। ओबामा ने खुद एक इंटरव्‍यू में यह बात कही थी।

साल 2016 में बताया सच

साल 2016 में बराक ओबामा ने बतौर राष्‍ट्रपति अपना आखिरी स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस दिया। उनका आखिरी संबोधन युवाओं पर आधारित था। इस संबोधन से पहले उन्‍होंने यू-ट्यूबर इंग्रिड निल्सन, जिन्हें मिस ग्लैमराजी के नाम से भी जाना जाता है, उन्‍होंने ओबामा का इंटरव्‍यू किया था। इसी इंटरव्‍यू में उन्‍होंने हनुमान के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में बताया था।

निल्‍सन ने इंटरव्‍यू में ओबामा से उन सामानों को दिखाने के लिए जो हमेशा उनकी जेब में रहते हैं और उनके लिए काफी महत्‍वपूर्ण हैं। इस पर ओबामा ने अपनी जेब से कुछ सामानों को निकाला। इसमें से भगवान हनुमान की एक छोटी सी म‍ूर्ति भी थी। ओबामा ने बताया कि ये हिंदुओं के भगवान हैं और उन्‍हें काफी माना जाता है। ओबामा ने बताया कि हनुमान की यह मूर्ति उन्‍हें एक महिला ने दी थी।


हनुमान जी से मिलती है ताकत!

ओबामा ने इसके अलावा वह माला भी दिखाई जो पोप फ्रांसिस ने उन्‍हें दी थी। इसके अलावा एक बौद्ध भिक्षु ने उन्‍हें भगवान बुद्ध की मूर्ति दी थी। साथ ही एक सिल्‍वर पोकर चिप भी उनकी जेब में रहती है। साथ ही इथियोपिया से मिला एक क्रॉस भी उनकी जेब में रहता है। ओबामा ने बताया था, ‘मैं इन सभी चीजों को अपने साथ लेकर चलता हूं। मैं अंधविश्‍वासी नहीं हूं और ऐसा नहीं है कि मैं हर समय ये चीजें हमेशा मेरे साथ रहती हैं।’

क्‍यों रखते हैं साथ में
इसके बाद उन्‍होंने आगे कहा, ‘लेकिन ये कुछ चीजें मुझे हमेशा इस बात का अहसास कराती हैं कि मैंने राष्‍ट्रपति बनने का एक लंबा सफर तय किया है। जब कभी भी मैं थका हुआ, हतोत्‍साहित महसूस करता हूं तो मैं अपनी जेब में रखी इन चीजों की तरफ देखता हूं और अच्‍छा महसूस करता हूं। ये ऐसी चीजें हैं जिनके बाद मैं निराशा से बाहर आ जाता हूं क्‍योंकि किसी ने मुझे ये चीजें इसलिए गिफ्ट की हैं ताकि मैं उन मुद्दों पर काम कर सकूं तो उन्‍हें प्रभावित करती हैं।’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments