ऐप पर पढ़ें
BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी- बार्क) में स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के कुल 4374 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 2946 वैकेंसी स्टाइपेंड्री कैटेगरी-1, 1216 वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2, 181 वैकेंसी टेक्निकल ऑफिसर, 24 टेक्नीशियन और 7 साइंटिफिक असिस्टेंट की वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 24 अप्रैल से barconlineexam.com पर शुरू होगी। योग्य अभ्यर्थी 22 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 – 1216 वैकेंसी
– डिप्लोमा / आईटीआई / बीएसससी / एमएससी इंटीग्रेटेड डिग्री (नोटिफिकेशन देखें)
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 – 2946 वैकेंसी
– 10वीं क्लास साइंस और मैथ्स विषयों के साथ । 10वीं में कम से कम 60 फीसदी अंक होना जरूरी।
टेक्निकल ऑफिसर/ सी- 181 पद
– अधिकांश पदों के लिए बीई/बीटेक मांगा गया है। कुछ के लिए एमएससी डिग्री भी मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
साइंटिफिक असिस्टेंट / बी: 7 पद
– फूड टेक्नोलॉजी या होम साइंस या न्यूट्रिशन में बीएससी
टेक्नीशियन / बी: 24 पद
– 10वीं पास एवं सेकेंड क्लास बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट
आयु सीमा
स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1- 19-24 वर्ष।
स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2- 18-22 वर्ष।
टेक्निकल ऑफिसर / सी- 18-35 वर्ष।
साइंटिफिक असिस्टेंटय/ बी – 18-30 वर्ष।
टेक्निशियन/ बी – 18-25 वर्ष।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए –
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-1 – 150 रुपये
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II – 100
टेक्निकल ऑफिसर / सी – 500 रुपये
साइंटिफिक असिस्टेंट / बी – 150 रुपये
टेक्निशियन / बी – 100 रुपये
एससी एसटी, व दिव्यांग – कोई फीस नहीं।
सभी वर्गों की महिलाएं – कोई फीस नहीं।