Wednesday, April 9, 2025
Google search engine
HomeLife StyleBarmer News: विदेश में लाखों का पैकेज छोड़ शुरू की चाय की...

Barmer News: विदेश में लाखों का पैकेज छोड़ शुरू की चाय की दुकान, 20 दिनों में ही बना लोकल ब्रांड ‘NRI टी-स्टॉल’


मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. चाय की दुकान शुरू करने के लिए कितना पैसा चाहिए और इससे महीने में आप कितना कमा सकते हैं? शायद आप अंदाज़ा लगाएंगे कुछ हज़ार रुपयों में, लेकिन बाड़मेर जिले में दो भाइयों ने मिलकर एक चाय की दुकान शुरू की है, जो कम समय में महीने में करीब डेढ़ लाख रुपये की कमाई का ज़रिया बन चुकी है. कहानी इसलिए भी दिलचस्प है कि इनमें से एक भाई ने इस दुकान को शुरू करने के लिए विदेश में लगी-लगाई 1 लाख रुपये की नौकरी तक छोड़ दी.

बाड़मेर के छोटे से गांव भुरटिया के रहने वाले युवा ने विदेश में अपनी 1 लाख प्रतिमाह की नौकरी को छोड़कर बाड़मेर में चाय का नया स्टार्टअप शुरू किया है. ओमप्रकाश सउ एनआरआई और उसके भाई नरेंद्र कुमार सउ दोनों स्नातक तक पढ़े हैं. ओमप्रकाश 6 साल तक अफ्रीका के कांगो में काम में लगे रहे. महीने में उनको 1 लाख रुपये तनख्वाह मिलती थी. 6 साल बाद अपने शहर में स्टार्टअप का मन बनाया और भाई के साथ मिलकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिटी सेंटर और चामुंडा चौराहा में ‘ओम-नरेंद्र एनआरआई चायवाला’ के दो आउटलेट खोले.

इन दोनों दुकानों पर अब शौकीनों का तांता नजर आता है. दोनों भाई एक-एक दुकान संभाल रहे हैं और अभी तक 8 लोगों को रोजगार भी दे पा रहे हैं. इनके पिता इलेक्ट्रिशियन हैं. अपने शहर में ही कुछ करने की सोच ने दोनों को नौकरीपेशा से बिजनेसमैन बना दिया. अब तो दोनों अपनी चाय की दुकान की फ्रेंचाइजी भी दे रहे हैं.

ओमप्रकाश बताते हैं उन्होंने 6 साल तक अफ्रीका के कांगो में सेल्समैन का काम किया. “हाल ही में घर आया तो बाड़मेर में कुछ स्टार्टअप करने का सोचा और OMNA NRI के नाम से चाय का स्टार्टअप खोला.” वह बताते हैं अब महीने के करीब डेढ़ लाख रुपये की आय हो जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 16:50 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments