ऐप पर पढ़ें
हिंदी महीने के माघ मास की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाते हैं। इस साल ये पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार इस दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। पंचमी का ये पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ये दिन बसंत ऋतु के आगमन का होता है। इसके साथ ही खेतों में फसल पकने लगती हैं और उनके फूल पीले हो जाते हैं। पीला रंग ज्ञान और उत्साह का प्रतीक है। देवी सरस्वती की पूजा में पीले भोग के साथ ही पीले फूल और पीले चावल चढाने की मान्यता है। इसलिए पूजा के समय लोग खासतौर पर पीले कपड़े पहनते हैं। बसंत पंचमी के दिन अगर आप भी पीले रंग की साड़ी पहनकर तैयार होना चाहती हैं तो इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
पहनें सिल्क की साड़ी
स्कूलों में विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी के दिन खासतौर पर की जाती है। आप अगर इस दिन पीले रंग के कपड़ें पहनना चाहती हैं तो पीले रंग की सिल्क की साड़ी को चुनें। विद्या बालन की तरह बालों में लो बन और माथे पर बिंदी के साथ कान में स्टड मिनिमम लुक देने के लिए काफी दिख रहा है।
काजोल की तरह हो जाएं तैयार
काजोल की तरह पीले रंग की कॉटन या शिफॉन फैब्रिक की साड़ी को हाफ स्लीव कॉलर ब्लाउज के साथ पेयर करें। साथ में बालों में गजरा और हरी चूड़ियां बिल्कुल ट्रेडिशनल दिखेगा और खूबसूरत लगेगा।
यंग जनरेशन कॉपी करें जान्हवी का लुक
जान्हवी कपूर पीले रंग की साड़ी पहनकर बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में तैयार हुई थीं। एंब्रायडरी वाले ब्लाउज को प्लेन सिल्क सैटिन फैब्रिक की साड़ी के साथ मैच किया गया था। जिसे आप भी पहनकर मिनिमम लुक ट्राई कर सकती हैं। साथ में ईयररिंग्स और बालों को ओपन हेयरस्टाइल में संवारें। ये काफी खूबसूरत दिखेगा।
चुनें लैस वाली साड़ी
अगर आप बिल्कुल मिनिमम लुक चाहती हैं तो जान्हवी कपूर की तरह पीले रंग लैस बॉर्डर की साड़ी को चुनें। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज खूबसूरत लगेगा और आपको देवी सरस्वती की पूजा के लिए परफेक्ट लुक देगा।