बसंत पंचमी के दिन घर पर अगर आप दोस्तों को बुला रहे हैं तो घर में बसंती माहौल बनाना जरूरी है. इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर के सभी वास और गुलदस्ते में पीले रंग के ट्यूलिप या रोज को सजा दें. इन्हें आप कॉर्नर टेबल, डायनिंग टेबल या सेंटर टेबल पर सजाकर रख सकते हैं. Image : Canva