ऐप पर पढ़ें
Happy Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के दिन लोग विद्या और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। यह खास दिन हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 26 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी कला, संगीत व शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो बसंत पंचमी के ये खूबसूरत मैसेज और कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं।
Happy Basant Panchami 2023 WhatsApp Wishes, Images, Greetings, Quotes, status:
1- मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
शुभ बसंत पंचमी
2-वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक आपको,
सरस्वती पूजा का ये दिन.
शुभ सरस्वती पूजा
3-इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
4-पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
5-किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!